लौफलर बॉयलर क्या है | Loeffler Boiler in Hindi

तो दोस्तों  इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि लौफलर बॉयलर क्या है, लौफलर बॉयलर का कार्य सिद्धांत| Loeffler Boiler in Hindi, definition of Loeffler Boiler in Hindi. इस आर्टिकल में बहुत ही अच्छे तरीके से इन सब के बारे में जानकारी देने वाला हूं| तो चलिए शुरू करते हैं

लौफलर बॉयलर क्या है | Loeffler Boiler in Hindi

Loeffler Boiler in Hindi- एक प्रणोदित परिसंचरण, परोक्षतः तप्त, ऊर्ध्वाधर जल नलिका, उच्च दाब बायलर । २० के स्थान पर भाप का परिसंचरण, किया जाता है। इस बॉयलर की विशेषता है इसमें अतितापक की आततप्तमा जल का वाष्पन किया जाता है। भट्टी की गर्म गैसें प्राथमिक रूप से भाप को अतितप्त करने के लिए ही काम में आता हैं। भाप उत्पन्न करने वाला भट्टी से बाहर होता है।

इस प्रकार के बॉयलर के विभिन्न अवयवों का विन्यास, जल व भाप का परिसंचरण, चित्र में दिखाया गया है। प्रमरण पम्प से प्रभरण जल मितोपयोजित से प्रवाहित होता हआ एक वाष्पक कोश में प्रवेश करता है। अतितापक से निकलने वाली लगभग 65% भाप को नॉजलों के समूह के द्वारा इस वाष्पक कक्ष में भेजा जाता है।

लौफलर बॉयलर का कार्य सिद्धांत

यहाँ मितोपयोजित्र से आने वाले जल का वाष्पन हो जाता है। भाप प्रवाह पम्प वाष्पक कोश से संतृप्त भाप को प्राप्त कर पहल दहन कक्ष में स्थित विकिरक अतितापक और बाद में संवहक अतितापक को भेजता है । संवहक अतितापक बॉयलर के दूसरे पक्ष में स्थित होता है, जहाँ गर्म गैसें पहले अतितापक पर से प्रवाहित होती हई मितोपयोजित्र से प्रवाहित होती हैं । दग्ध गैसें अन्त में वायु पूर्वतापक पर से प्रवाहित होती हुई चिमनी द्वारा वायुमण्डल से निकल जाती हैं। अतितापक से निकलने वाली लगभग 35% भाप को प्रथम चालक में भेजा जाता है। 

वाष्पक में उत्पन्न होने वाली भाप की मात्रा अतितापक से आने वाले (65%) भाप की मात्रा के बराबर होती हैं। वाष्पक कोश में अतितप्त भाप को भेजने वाली नॉजलों का अभिकल्प ऐसा होता है जिससे आवाज नहीं होती है तथा अपक्रामण (priming) की भी आवश्यकता नहीं रहती है। बॉयलर में केवल शुद्ध भाप ही प्रवाहित होती है। जल की अशुद्धियाँ वाष्पक कोश में नीचे जमा होती जाती हैं जिन्हें समय-समय पर निकाला जा सकता है। भाप पम्प एक प्रणोदक (single impeller) अपकेन्द्री पम्प होता है जिसकी चाल 2000 r.p.m. से 8000 r.p.m. तक होती है।

इस प्रकार के बॉयलर जमीन व नौ परिवहन (sea transport) से शक्ति उत्पादन के लिये काम में लाये जाते हैं। 140 bar दाब व 94.5 tonne/h तक क्षमता वाले लौफलर बॉयलर कार्य कर रहे हैं।


आज आपने क्या सीखा :-

अब आप जान गए होंगे कि लौफलर बॉयलर क्या है, लौफलर बॉयलर का कार्य सिद्धांत, Loeffler Boiler in Hindi, definition of Loeffler Boiler in Hindi. इन सभी सवालों का जवाब आपको अच्छी तरह से मिल गया होगा|

उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई भी सवाल/सुझाव है तो मुझे कमेंट करके नीचे बता सकते हो मैं आपके कमेंट का जरूर जवाब दूंगा| अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ में शेयर भी कर सकते हो

Leave a Comment