जल टरबाइन मशीनों का वर्गीकरण | Classification of Water Turbine Machines In Hindi

इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि जल टरबाइन मशीनों का वर्गीकरण | Classification of Water Turbine Machines In Hindi, जानिए कितने प्रकार के टरबाइन होते है. इस आर्टिकल में बहुत ही अच्छे तरीके से इन सब के बारे में जानकारी देने वाला हूं| तो चलिए शुरू करते हैं

जल टरबाइन मशीनों का वर्गीकरण (Classification of Water Turbine Machines)

जल टरबाइन में मुख्य रूप से द्रव काम में आता है। इन मशीनों को मुख्यतः तीन भागों में बांटा गया हैं

      
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
  1. द्रव चलित मुख्य चालक 
  2. पम्पिंग मशीन
  3. द्रव चलित दाब मशीनें 

 

1. द्रव चलित मुख्य चालक 

इसमें मशीनों द्वारा पानी की ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है। 

(a) जल चक्र टरबाइन-

(i) अध्याहत जल चक्र 

(ii) मध्याहत जल चक्र

(iii) निम्नाहत जल चक्र 

 

(b) द्रव चलित टरबाइन

(i)गतिशील ब्लेडों पर पानी की क्रिया अनुसार 

(ii) पानी के प्रवाह की दिशानुसार 

(iii) पानी की मात्रा के अनुसार

(iv) शाफ्ट की स्थितिनुसार

(v) आविष्कारों के नामानुसार

(vi) शाफ्ट की विशिष्ट चाल अनुसार

(i) गतिशील ब्लेडों पर पानी की क्रिया अनुसार

(अ) आवेग टरबाइन

(ब) प्रतिक्रिया टरबाइन

 

(ii) पानी के प्रवाह की दिशानुसार

(अ) स्पर्श रेखीय प्रवाह टरबाइन 

(ब) त्रिज्य प्रवाह टरबाइन

(स) अक्षीय प्रवाह टरबाइन

(द) मिश्र प्रवाह टरबाइन 

 

(iii) शाफ्ट की स्थिति अनुसार

(अ) क्षैतिज टरबाइन

(ब) ऊर्ध्वाधर टरबाइन 

 

(iv) पानी की मात्रा व उपलब्ध शीर्ष के अनुसार

(अ) उच्च शीर्ष टरबाइन 

(ब) मध्यम शीर्ष टरबाइन

(स) निम्न शीर्ष टरबाइन 

 

(v) आविष्कारों के नामानुसार

(अ) पेल्टन टरबाइन 

(ब) फ्रांसिस टरबाइन

(स) केपलॉन टरबाइन 

 

(vi) शाफ्ट की विशिष्ट चाल अनुसार

(अ) उच्च विशिष्ट चाल टरबाइन

(ब) मध्यम विशिष्ट चाल टरबाइन

(स) निम्न विशिष्ट चाल टरबाइन 

2. पम्पिंग मशीन

इसमें यांत्रिक ऊर्जा द्वारा पानी की ऊर्जा बढ़ाई जाती है।

(i) घूर्णी पम्प

(ii) प्रत्यागामी पम्प 

 

3. द्रव चलित दाब मशीनें (टरबाइन) 

(i)  द्रव चलित संचालक टरबाइन 

(ii) द्रव चलित तीव्र कारक टरबाइन 

(iii) द्रव चलित दाबित्र टरबाइन 

(iv) द्रव चलित युग्मक टरबाइन

आज आपने क्या सीखा :-

दोस्तों आज आपने सीखा कि जल टरबाइन मशीनों का वर्गीकरण | Classification of Water Turbine Machines In Hindi. जानिए कितने प्रकार के टरबाइन होते है.  के बारे में भी आपने जाना तो अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ में इसे शेयर कर सकते हो और अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके बता सकते हो

Leave a Comment