पेल्टन व्हील टरबाइन की कार्यप्रणाली सिद्धान्त | Pelton Wheel Turbine in Hindi

इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि पेल्टन व्हील टरबाइन की कार्यप्रणाली सिद्धान्त, Working Principle of Pelton Wheel Turbine in Hindi, पेल्टन व्हील टरबाइन के अवयव, Components of Pelton Wheel Turbine, टरबाइन का चित्र, working of pelton wheel turbine, application of pelton wheel turbine, construction and working of pelton wheel turbine. इस आर्टिकल में बहुत ही अच्छे तरीके से इन सब के बारे में जानकारी देने वाला हूं| तो चलिए शुरू करते हैं

पेल्टन व्हील टरबाइन की कार्यप्रणाली सिद्धान्त | Working Principle of Pelton Wheel Turbine in Hindi

यह आवेग श्रेणी से अक्षीय प्रवाह turbine की विशेष किस्म है। यह turbine अधिक या ऊंचे शीर्ष तथा पानी की कम मात्रा वाले स्थानों पर power generate करने के लिए बहुत useful है। इस turbine को चलाने के लिए पानी जलाशय से penstock नल द्वारा लाया जाता है। Penstock बड़े व्यास का pipe होता है पानी में jet के रूप में निकलकर wheel की परिधि पर लगी blades पर पहिए की स्पीय दिशा में टकराता है। पानी के संघात के कारण पहिए को गतिज ऊर्जा प्राप्त होती है, वह घूमता है। Turbine से निकलने वाले पानी को विसर्जन कोष्ठ में निकाल दिया जाता है। इसकी efficiency 5%-90% तक होती|

पेल्टन व्हील टरबाइन

पेल्टन व्हील टरबाइन के अवयव (Components of Pelton Wheel Turbine)

(i) नियंत्रण यंत्र (Nozzle)- Nozzle कम व्यास का तिरछे pipe का टुकड़ा होता है जिसे penstock नल के सिरे पर पानी के शीर्ष को गतिज ऊर्जा में बदलने के लिए लगाया जाता है। Nozzle में पानी की मात्रा नियंत्रित करने की दृष्टि से उसमें एक शूल की आकृति का यंत्र लगा होता है। यह शूल आगे या पीछे सरककर nozzle के को change करता है, जिससे पानी की मात्रा में परिवर्तन होता है 

(ii) ब्लेड (Blades)- इनकी आकृति दोहरे गोलाई क्रम जैसी होती है । यह blades परिधि पर लगे ऊर्ध्वाधर कांटे या धार द्वारा दो parts में divide होती हैं, जिन्हें splitter कहा जाता है।

(iii) खोल (Casing)- इस turbine में पानी वायुमण्डलीय दाब पर प्रवाहित होता है। इस कारण casing का कोई द्रवीय कार्य नहीं है। यह केवल पानी को इधर-उधर मिलने से रोकती है व कोई दुर्घटना होने से बचाती है।

(iv)  द्रवचालित ब्रेक (Hydraulic Break)- यदि wheel को रोका न जाए तो nozzle बंद कर देने के काफी समय बाद तक भी inertia के कारण wheel घूमता रहेगा, अतः wheel को nozzle बंद कर देने के तुरन्त बाद बंद करने के लिए hydraulic break लगाया जाता है। 

(v)विक्षेपक (Deflector)- Deflector एक plate होती है जिसके आधार में एक छिद्र होता है। Deflector लीवर दाब नियंत्रक द्वारा जुड़ा रहता है। Turbine की सामान्य गति पर deflectornozzle के समान रहता है जिससे nozzle से मिलने वाले पानी का jet बिना किसी बाधा के सीधा निकल जाता है तथा turbine की buckets पर कार्य करता है। Turbine पर पानी का load कम हो जाने पर turbine की गति बढ़ जाती है। तब विक्षेपक नीचे की तरफ जाता है। इस स्थिति में nozzle से निकलने वाला पानी jet runner (wheel) में न जाकर अंत में tail में चली जाती है, क्योंकि jet blades पर कार्य नहीं करती। इसलिए runner की गति कम हो जाती है, वह अपनी सामान्य गति पर हो जाता है।

आज आपने क्या सीखा :-

दोस्तों आज आपने सीखा कि पेल्टन व्हील टरबाइन की कार्यप्रणाली सिद्धान्त, Working Principle of Pelton Wheel Turbine in Hindi, पेल्टन व्हील टरबाइन के अवयव, Components of Pelton Wheel Turbine, टरबाइन का चित्र, working of pelton wheel turbine, application of pelton wheel turbine, construction and working of pelton wheel turbine.  के बारे में भी आपने जाना तो अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ में इसे शेयर कर सकते हो और अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके बता सकते हो

Leave a Comment