Transposition Of Overhead line Conducters in hindi

दोस्तों आज इस आर्टिकल में आप जानेंगे की शिरोपरी लाइन में लाइन का पक्षान्तरण- Transposition Of Overhead line Conducters in hindi, शिरोपरि लाइन में पक्षान्तरण के लाभ : अगर आप भी है जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते रहिए | तो चलिए शुरू करते हैं  

शिरोपरी लाइन में लाइन का पक्षान्तरण – Transposition Of Overhead line

जब कोई संचार परिपथ उच्च विभव शक्ति लाइन के साथ-साथ एक ही मार्ग पर जाता है तो ऐसे संचार तंत्र में इन्टरफेयरेन्स, विद्युत चुम्बकीय तथा स्थिर वैद्युतीय प्रभाव उत्पन्न होता है। इस वैद्युत चुम्बकीय प्रभाव से संचार लाइन में वैद्युत धाराएं उत्पन्न होती हैं जो ध्वनि को विचलित कर संपूर्ण परिपथ के विभव में वृद्धि करती हैं।

Transposition Of Overhead line

इन प्रभावों के कारण संचरित ध्वनि की स्वाभाविकता परिवर्तित होकर शोर (noise) में परिवर्तित हो जाती है। इस समस्या के समाधान हेतु संचार तत्र में संचार लाइन का पक्षान्तरण किया जाता है। ओवर हैड लाइन के चालक क कलाक्रम (phase sequence) को बदलना ही शिरोपरी लाइन में चालक का पक्षान्तरण (Transposition Of Overhead line Conducters in hindi) कहलाता है।

पक्षान्तरण प्रभाव से लाइन की दक्षता की धारिता का संतुलन हो जाता है जिससे स्थिर वैद्युत धारा निवेशी विभव पक्षान्तरण के एक बैरल से संतुलित हो जाती है और वैद्युत चुम्बकीय प्रेरित बल भी कम हो जाता है क्योंकि पक्षान्तरण में धनात्मक व ऋणात्मक कलाबद्ध धाराएं एक दूसरे के प्रभाव को नष्ट कर देती हैं। अत: टेलीफोन लाइन का भी पक्षान्तरण अनिवार्य हो जाता है।

चालकों का पक्षान्तरण इसलिए अनिवार्य होता है कि तेज आंधी, तूफान, वायु, बर्फ, गर्मी आदि वायुमण्डलीय कुप्रभावों के कारण ओवर हैड लाइन का झोल बढ़ जाता है। इससे दोनों लाइनों के बीच की दूरियां असमान हो जाती हैं और लाइन पैरामीटर का मान बदल जाता है क्योंकि लाइन का प्रेरकत्व व धारितीय प्रतिघात चालकों के बीच दूरी पर निर्भर करता है। लाइन पैरामीटर के मान को संतुलित बनाए रखने के लिए शिरोपरि लाइन के कला के मान को बदलना आवश्यक होता है।

शिरोपरि लाइन में पक्षान्तरण के लाभ- Advantages of Transposition in Overhead line

(1) चालक को एक स्थिर गैप से पक्षान्तरण करने से इंडक्टेंस तथा कैपेसिटैंस बराबर रहता है। 

(2) जब विद्युत चालक के समान्तर में कोई टेलिफोन लाइन होती है तो टेलीफोन लाइन में हाई वोल्टता उत्पन्न होने की सम्भावना बढ़ जाती है इसके कारण चालक में आवाज हो जाती है। स्थिर गैप इस घटना को कम कर देता है।

(3) प्रयोग में यह स्विचिंग स्टेशनों तथा सब स्टेशनों में किया जाता है।

आज आपने क्या सीखा :-

दोस्तों आज आपने सीखा कि शिरोपरी लाइन में लाइन का पक्षान्तरण- Transposition Of Overhead line Conducters in hindi, शिरोपरि लाइन में पक्षान्तरण के लाभ: Advantages of Transposition in Overhead line in hindi, के बारे में भी आपने जाना तो अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ में इसे शेयर कर सकते हो और अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके बता सकते हो

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top