तो दोस्तों इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि भाप टरबाइन की परिभाषा (stream turbine in hindi), भाप टरबाइन क्या होता हैं, भाप टरबाइन की कार्यप्रणाली, भाप टरबाइन का कार्य सिद्धांत, भाप टरबाइन के उपयोग, भाप टरबाइन के लाभ, भाप टरबाइनो का वर्गीकरण. इस आर्टिकल में बहुत ही अच्छे तरीके से इन सब के बारे में जानकारी देने वाला हूं| तो चलिए शुरू करते हैं
भाप टरबाइन की परिभाषा
stream turbine in hindi- ऐसी युक्ति जिसकी सहायता से हम दाब युक्त भाप की ऊष्मीय ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करते हैं उसे भाप टरबाइन कहते हैं।
भाप टरबाइन में भाप के दाब को वेग में परिवर्तित कर उच्च वेग प्रधार (jet) प्राप्त कर एक घूर्णक (rotor) पर लगी फलकों (blades) की पंक्ति पर से प्रवाहित कर सीधी घूर्णक गति प्राप्त की जाती है। इस विधि से इसका यंत्र विन्यास बहुत सरल हो जाता है। यह उच्च वेग एक साथ या धीरे-धीरे भाप का प्रसरण कर भी प्राप्त किया जा सकता है।
भाप इंजन के आविष्कार के पश्चात इस क्षेत्र में निरन्तर प्रगति होती रही है तथा अधिक-स-आध प्यास लगातार होता रहा है। इसी प्रयास का परिणाम भाप-टरबाइन है । भाप इंजन से इसका यत्र विन्यास एव मिल होती है। भाप इंजनों में शक्ति पिस्टन की प्रत्यागामी गति को घर्णक गति में परिवर्तित कर उपयोग में लाया जाता है टरबाइन में यह गति सीधी ही प्राप्त हो जाती है। भाप इंजन में भाप को पूर्ण रूप से प्रसारित नहीं किया जा सकने के कारण भाप का पूर्णरूपेण उपयोग नहीं हो पाता है जबकि भाप टरबाइनों में यह उपयोग अधिकतम अवस्था तक सम्भव है।
भाप टरबाइन की कार्यप्रणाली
एक प्रतिक्रिया टरबाइन में भाप का आंशिक प्रसरण स्थिर फलकों पर तथा शेष प्रसरण चल फलकों पर होता है। फलकों की आकृति इस प्रकार की होती है कि दो फलकों के बीच भाप प्रवाहित होने पर उसके वेग में वृद्धि के साथ-साथ दाब में भी पतन होता है। साथ ही यह घूर्णक गति प्रदान करता है जो शाफ्ट पर यांत्रिक कार्य प्रदान करता है। भाप द्वारा चल फलकों पर दाब में परिवर्तन के कारण कुछ प्रतिक्रिया उत्पन्न होती है। अतः इसे प्रतिक्रिया टरबाइन कहते हैं।
भाप टरबाइन का कार्य सिद्धांत (Steam Turbine)
भाप टरबाइन (Steam Turbine)-Steam engine में steam की pressure energy को उदासीन किया जाता है तथा steam का dynamic action नगण्य होता है अथवा steam engine बिना किसी pressure drop के भी कार्य कर सकते हैं।
Steam turbine का कार्य पूर्णरूप से steam के dynamic action पर निर्भर करता है।
Turbine में प्रत्यागामी गति सीधे ही प्राप्त हो जाती है। Steam turbine में उपयोग अधिकतम अवस्था तक सम्भव है।
Steam turbine में steam turbine के दाब को वेग में बदलकर उच्च वेग जेट प्राप्त कर रोटर पर लगी फलकों (blades) की पंक्ति पर से प्रवाहित कर सीधी घूर्णक गति प्राप्त की जाती है। Turbine बहुत पुराना उपकरण है। ‘हीरो’ नामक व्यक्ति ने एक टरबाइन बनाया जो पूर्णतया प्रतिक्रिया सिद्धांत पर कार्य करता था। Steam turbine की speed अधिक होने के कारण समान शक्ति उत्पादन हेतु आकार छोटा होता है। stream turbine in hindi
अधिक उच्च दाब व तापमान की भाप का उपयोग किया जा सकता है। इससे भाप का पूर्ण प्रसरण सम्भव है तथा उच्च निर्वात भी बनाया जा सकता है।
भाप टरबाइन के उपयोग
Steam turbine, एक ideal prime mover steam turbine के निम्न उपयोग है-
- इसका प्रयोग power station पर generator को चलाने के लिए किया जाता है।
- इसका प्रयोग ship propeller को चलाने के लिए भी किया जाता है।
- Steam turbine का प्रयोग pump चलाने में भी किया जाता है।
- Steam turbine का प्रयोग compressor चलाने में किया जाता है।
- Steam turbine का प्रयोग fan चलाने में भी करते हैं।
- Steam turbine का प्रयोग high speed तथा constant speed की आवश्यकता के लिए भी किया जाता है। Steam turbine का प्रयोग वहां अधिक किया जाता है, जहां बार-बार engine को चालू व बंद करना होता है तथा speed को change करना या विपरीत दिशा में चलाना होता है।
भाप टरबाइन के लाभ
- भाप टरबाइन की गति अधिक होने के कारण समान शक्ति उत्पादन हेतु आकार छोटा होता है।
- Steam engine की तुलना में समान शक्ति हेतु steam turbine कम स्थान घेरता है।
- केवल घूर्णक गति ही होने के कारण turbine पूर्णतया संतुलित होता है, अतः नींव हल्की व छोटी होती है। अधिक उच्च दाब व तापमान की steam का प्रयोग किया जा सकता है। इससे steam का पूर्ण प्रसरण सम्भव है तथा उच्च निर्वात भी बनाया जा सकता है।
- यांत्रिक घर्षण कम होने से यांत्रिक दक्षता अधिक होती है।
- Steam turbine की तापीय दक्षता 30% से अधिक होती है, जबकि steam engine की लगभग 15% से 20% ही होती है।
- Turbine की घूर्णक गति समान होने से इसका परिचालन अधिक smooth होता है।
- आंतरिक स्नेहक की आवश्यता नहीं होने से अधिक उच्च तापमान की steam प्रयोग में लाई जा सकती है तथा रेचन भाप में भी स्नेहक तेल नहीं होता।
- यंत्रावली बहुत सरल होती है तथा piston, piston दंड, फ्रेंक शेफ्ट,cross head वाल्व यंत्रावली आदि की आवश्यकता नहीं होती।
- समान रूप से शक्ति उत्पादित होने के कारण गतिपालक चक्र की आवश्यकता नहीं होती।
- सभी अवयव समान तापमान पर होने के कारण steam का प्रारम्भिक द्रवणन नहीं होता है।
- इकाई संहत (compact) होने के कारण एक इकाई से अधिक power प्राप्त की जा सकती है। 1200 MW या इससे अधिक की एकल टरबाइन भी बनाई जा चुकी है।
- कार्यकारी समय के साथ-साथ turbine में steam उपभोग नहीं बढ़ता।
- Steam turbine का अधिनियंत्रण अधिक सरल है।
- संयंत्र को आंशिक भारण पर भी बिना अधिक दक्षता हानि के चलाया जा सकता है।
- Steam turbine का life time अधिक होता है।
- High speed होने के कारण turbine को चलाने हेतु गति परास अधिक होता है।
भाप टरबाइनो का वर्गीकरण (Classification of Steam Turbine)
भाप की क्रिया के आधार पर
- आवेग steam turbine
- प्रतिक्रिया steam turbine
दाब पतन के आधार पर
- Single stage turbine
- Multi stage turbine
भाप की प्रवाह की दिशा के आधार पर
- अक्षीय प्रवाह turbine
- त्रैज्य प्रवाह turbine
- स्प र्शीय प्रवाह turbine
प्रवाह के विन्यास के आधार पर
- एकल प्रवाह
- द्विप्रवाह
Governing के आधार पर
- उपरोध अधिनियन्त्रण
- नॉजल नियंत्रित अधिनियन्त्रण
- उपनिकास (bypass) अधिनियन्त्रण
भाप के दाब के आधार पर
- निम्न दाब टरबाइन
- मध्यम दाब टरबाइन
- उच्च दाब टरबाइन
- अतिक्रांतिक दाब टरबाइन
ऊष्मा पतन के आधार पर
- अद्रवण टरबाइन
- द्रवण टरबाइन
- पश्च दाब टरबाइन
- मिश्रित दाब टरबाइन
- पुनर्योजी टरबाइन
- उपनिकास टरबाइन
- पुनस्ताप टरबाइन
- रेचन टरबाइन
- Binary vapour टरबाइन
उपयोग के आधार पर
- स्थायी स्थिर चाल टरबाइन
- चर गति टरबाइन
- Locomotive टरबाइन
- नौ टरबाइन
आज आपने क्या सीखा :-
अब आप जान गए होंगे कि भाप टरबाइन की परिभाषा, भाप टरबाइन क्या होता हैं, stream turbine in hindi, Definition of Steam Turbine in hindi,भाप टरबाइन की कार्यप्रणाली, Working of Steam Turbine in hindi, भाप टरबाइन का कार्य सिद्धांत, Working Principle of Steam Turbine in hindi,भाप टरबाइन के उपयोग, Uses of Steam Turbine in hindi,भाप टरबाइन के लाभ, Benefits of Steam Turbine in hindi,भाप टरबाइनो का वर्गीकरण, Classification of Steam Turbines in hindi. इन सभी सवालों का जवाब आपको अच्छी तरह से मिल गया होगा|
उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई भी सवाल/सुझाव है तो मुझे कमेंट करके नीचे बता सकते हो मैं आपके कमेंट का जरूर जवाब दूंगा| अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ में शेयर भी कर सकते हो