Four Stroke पेट्रोल इंजन क्या है? | working of Four Stroke Petrol Engine in Hindi

तो दोस्तों  इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि चतुःस्ट्रोक पेट्रोल इंजन की कार्यप्रणाली | working Four Stroke Petrol Engine in Hindi, Working of a four-stroke petrol engine in hindi, what is Four Stroke Petrol Engine in Hindi, Four Stroke पेट्रोल इंजन क्या है. इस आर्टिकल में बहुत ही अच्छे तरीके से इन सब के बारे में जानकारी देने वाला हूं| तो चलिए शुरू करते हैं |

चतुःस्ट्रोक पेट्रोल इंजन की कार्यप्रणाली – Four Stroke Petrol Engine in hindi 

पेट्रोल इंजन में कार्बुरेटर होता है, जिससे सिलेन्डर में मिश्रण प्रवेश करता है और मिश्रण में संपीडन के बाद मिश्रण स्पार्किंग प्लग द्वारा उत्पन्न स्पार्क से जल जाता है।

Lab Manual | To study about 4 stroke diesel and 4 stroke petrol engine. - Engineering Tutorials

कार्बुरेटर का कार्य व्हीकल की अलग-अलग स्थितियों में मिश्रण की गुणवत्ता निर्धारित करना है। जब व्हीकल फर्स्ट गीयर में होता है तब कार्बरेटर द्वारा रिच मिश्रण (rich mixture) (air, fuel) सिलेण्डर में भेजा जाता है और जब व्हीकल अन्य टॉप गीयर में होता है, तब कार्बरेटर टारा मिश्रण (Fuel Air) सिलेण्डर में भेजा जाता है।

इंजन में सम्पूर्ण दहन की क्रिया निम्न चार स्ट्रोक में होती है

(i) चूषण स्ट्रोक (Suction Stroke)- इसमें निम्नलिखित कार्य होते हैं

  • (a) पिस्टन TDC से BDC की तरफ चलता है। 
  • (b) इनलेट वाल्व ओपन होता है। 
  • (c) पिस्टन के BDC की तरफ जाने से सिलेण्डर में वेक्यूम बढ़ता है, जिससे इनलेट वाल्व द्वारा काबुरेटर से सिलेण्डर में पेट्रोल तथा वायु प्रवेश करते हैं। 
  • (d) जैसे ही पिस्टन, BDC पर पहुंचता है, इनलेट वाल्व बंद हो जाता है। 

(ii) सम्पीडन स्ट्रोक (Compression Stroke)-इसमें पिस्टन BDC से TDC की तरफ चलता है, दोनों वाल्व बंद रहते हैं। सिलेण्डर में भरे मिश्रण का संपीडन होता है जिससे मिश्रण के कण आपस में टकराएंगे तो घर्षण होगा, घर्षण के बढ़ने के कारण ताप बढ़ेगा और मिश्रण धुंध में परिवर्तित होगा, जिससे मिश्रण जलने की स्थिति में होता है, फिर स्पार्क प्लग द्वारा की गई स्पार्किंग में मिश्रण जल जाता है। यह सारी क्रिया सैद्धांतिक रूप से बहुत जल्दी (कम समय में) हो जाती है। 

(iii) प्रसरण स्ट्रोक (Expansion Stroke)- इसमें पिस्टन TDC से BDC की तरफ चलता है। दोनों वाल्व बंद होते हैं तथा जली हुई गैसो का प्रसार होता है तथा जली हुई गैसों की दाब ऊर्जा यात्रिक बदलेगी। इस स्ट्रोक को पावर स्टोक भी कहते है। 

(iv) समायोजन स्ट्रोक (Adjust Stroke)- जैसे ही पिस्टन BDC पर पहचता है समायोजन वाल्व खलता है और जैसे-जैसे इज सTDC की तरफ चलता है जली हई गैसें समायोजन पाप स्थिर दाब पर बाहर निकल जाती हैं|


आज आपने क्या सीखा :-

अब आप जान गए होंगे कि , Four Stroke पेट्रोल इंजन क्या है चतुःस्ट्रोक पेट्रोल इंजन की कार्यप्रणाली | Four Stroke Petrol Engine in Hindi, four stroke petrol engine working principle, four stroke petrol engine diagram, Working of a four-stroke petrol engine in hindi, what is Four Stroke Petrol Engine in Hindi. इन सभी सवालों का जवाब आपको अच्छी तरह से मिल गया होगा|

उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई भी सवाल/सुझाव है तो मुझे कमेंट करके नीचे बता सकते हो मैं आपके कमेंट का जरूर जवाब दूंगा| अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ में शेयर भी कर सकते हो

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top