Two Stroke और Four Stroke Engine में 15 अंतर- Difference 2 Stroke and 4 Stroke Engines in Hindi

दोस्तों आज  इस आर्टिकल में जानेंगे कि Two Stroke और Four Stroke Engine में अंतर हिंदी में, Difference Between 2 Stroke and 4 Stroke Engines in Hindi. इस आर्टिकल में बहुत ही अच्छे तरीके से इन सब के बारे में जानकारी देने वाला हूं| तो चलिए शुरू करते हैं |

2 स्ट्रोक और 4 स्ट्रोक इंजन में अंतर

Two stroke और Four stroke engine के मध्य निम्नलिखित अंतर है–

No.Two stroke engineFour stroke engine  
1.Engine की सारी क्रियाएं दो strokes में पूर्ण होती हैं।Engine की सारी क्रियाएं चार strokes में पूर्ण होती हैं।
2.Engine में inlet, outlet व transfer port होते हैं।इसमें inlet व outlet valve होते हैं।
3.Crank shaft के एक चक्कर में एक power stroke होता है।Crank shaft के दो चक्करों में एक power stroke होता है।
4.Construction साधारण होती है।Construction जटिल होती है।
5.घुमाव घूर्ण अधिक समरूप होता है।घुमाव घूर्ण अधिक समरूप नहीं होता है।
6.Engine दोनों दिशाओं में चल सकता है।Engine, केवल एक ही दिशा में चल सकता है।
7.Engine हल्के व कम स्थान घेरते हैं।Engine भारी व अधिक स्थान घेरते हैं।
8.घर्षण (Friction) कम होने से शक्ति की बचत होती है।घर्षण (Friction) अधिक होने के कारण शक्ति व्यर्थ होती है। 
9.इंजन का compression ratio व efficiency कम होती है। इंजन का compression ratio व efficiency अधिक होती है।
10.Engine चलते समय, आवाज (voice) अधिक करते हैं।Engine चलते समय आवाज कम करते हैं।
11.अनुरक्षण लागत कम आती है।अनुरक्षण लागत अधिक आती है।
12.Engine अधिक गर्म चलते हैं।Engine कम गर्म चलते हैं।
13.Fuel व lubrication का प्रयोग अधिक होता है।Fuel व lubrication का प्रयोग कम होता है। 
14.तापीय दक्षता कम व यांत्रिक दक्षता अधिक होती है।तापीय दक्षता अधिक व यांत्रिक दक्षता कम होती है। | 
15.High speed पर engine की efficiency कम होती है।Speed of engine on efficiency पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।
   

Conclusion

हमे आशा है दोनों प्रकार के Two Stroke और Four Stroke Engine इंजनों  में अंतर, Two Stroke और Four Stroke Engine में अंतर हिंदी में, Difference Between 2 Stroke and 4 Stroke Engines in Hindi, 2 स्ट्रोक और 4 स्ट्रोक इंजन में अंतर. समझ आ गया होगा. इन सभी सवालों का जवाब आपको अच्छी तरह से मिल गया होगा|

     
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            

उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई भी सवाल/सुझाव है तो मुझे कमेंट करके नीचे बता सकते हो मैं आपके कमेंट का जरूर जवाब दूंगा| अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ में शेयर भी कर सकते हो

1 thought on “Two Stroke और Four Stroke Engine में 15 अंतर- Difference 2 Stroke and 4 Stroke Engines in Hindi”

  1. Thanks for the marvelous posting! I genuinely enjoyed reading it, you are a great author. I will make sure to bookmark your blog and definitely will come back in the foreseeable future. I want to encourage that you continue your great job, have a nice holiday weekend!

    Reply

Leave a Comment