two स्ट्रोक पेट्रोल इंजन क्या है? : Working of Two Stroke Petrol Engine in Hindi

तो दोस्तों  इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि टू स्ट्रोक पेट्रोल इंजन का कार्य सिद्धांत, टू स्ट्रोक पेट्रोल इंजन की कार्यप्रणाली, Working Principle of Two Stroke Petrol Engine in Hindi, What is Two Stroke Petrol Engine in Hindi. इस आर्टिकल में बहुत ही अच्छे तरीके से इन सब के बारे में जानकारी देने वाला हूं| तो चलिए शुरू करते हैं |

टू स्ट्रोक पेट्रोल इंजन का क्या है? (Working Principle)

Working Principle of Two Stroke Petrol Engine in Hindi- इसमें भी ईंधन four stroke की तरह कार्बुरेटर से जलता है। इसमें inlet और outlet वाल्व के स्थान पर inlet or outletport a transferport होते हैं। इजन का क्रंक गैस अवरोधी होता है। ट्रांसफर पोर्ट का सम्बन्ध क्रेक केस से होता है। यह तीनों पोर्ट पिस्टन से ही खुलते व बंद होते हैं। इस भाग को विक्षेपक कहते हैं। Cylinder head पर एक sparking plug होता है।

इस इंजन के दो चक्र निम्नलिखित प्रकार के होते हैं–

1.First Stroke (Compression Stroke)- इस stroke में इंजन BDC से TDC की तरफ चलता है। इस stroke के प्रारम्भ में transferport व adjustport खुलते हैं और crank case से mixture transferport द्वारा cylinder में प्रवेश करता है। जैसे-जैसे piston TDC की ओर बढ़ता है। सबसे पहले transfer port व फिर adjustport बंद होता है। दोनों port के बंद होने पर cylinder में भरे mixture का compression होता है।

इस stroke में piston के ऊपर उठने के साथ-साथ crank case में आयतन बढ़ता जाता है और दाब कम होता जाता है। इस प्रकार crank case में निर्वात उत्पन्न हो जाता है। Piston के ऊपर चलते समय जैसे ही inlet port खुल जाता है, नया mixture कार्बोरेटर द्वारा क्रेक केस में प्रवेश करता है। Cylinder में mixture का compression हो जाता है। इस क्रिया के अंत में sparking plug द्वारा sparking से mixture का दहन होता है। यह दहन क्रिया स्थिर आयतन पर होती है।

2. Second Stroke (Expansion Stroke)- इसमें दहन से उत्पन्न द्भाब से piston TDC से BDC की तरफ चलता है जिससे पहले adjustport फिर transfer port खुलते हैं| Adjust port के खुलने से जली हुई गैसें बाहर निकलती हैं और transfer port के खुलने से mixture फिर से cylinder में प्रवेश करता है।


 

आज आपने क्या सीखा :-

अब आप जान गए होंगे कि टू स्ट्रोक पेट्रोल इंजन का कार्य सिद्धांत, टू स्ट्रोक पेट्रोल इंजन की कार्यप्रणाली, What is Two Stroke Petrol Engine in Hindi, Working Principle of Two Stroke Petrol Engine in Hindi, Two Stroke Petrol Engine in Hindi. इन सभी सवालों का जवाब आपको अच्छी तरह से मिल गया होगा|

उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई भी सवाल/सुझाव है तो मुझे कमेंट करके नीचे बता सकते हो मैं आपके कमेंट का जरूर जवाब दूंगा| अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ में शेयर भी कर सकते हो

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top