फोर स्ट्रोक डीजल इंजन क्या है? – Working of Four Stroke Diesel Engine hindi

तो दोस्तों  इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि फोर स्ट्रोक डीजल इंजन का कार्य सिद्धांत, Working Principle of Four Stroke Diesel Engine, What is Four Stroke Diesel Engine hindi. इस आर्टिकल में बहुत ही अच्छे तरीके से इन सब के बारे में जानकारी देने वाला हूं| तो चलिए शुरू करते हैं |

फोर स्ट्रोक डीजल इंजन क्या है? | Working Principle of Four Stroke Diesel Engine in hindi

इस engine में भारी oil काम में लिया जाता है। इस ईंधन का वाष्पीकरण आसानी से नहीं होता है। इसकी प्रज्वलन प्रणाली पेट्रोल इंजन से भिन्न है। इस इंजन में high pressure तथा high temperature पर सम्पीडित वायु में एक injector द्वारा diesel के छोटे-छोटे कणों का spray कराया जाता है।

     
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            

चारों strokes में यह चक्र निम्न प्रकार से पूर्ण होता है

(i) Suction Stroke 

इसमें engine में कार्बुरेटर की जगह filter लगा हुआ होता है, जिसके द्वारा हवा को शुद्ध किया जाता है। जब piston TDC से BDC की ओर जाता है तो inlet valve open होता है फिर नियत दाब पर वायु का cylinder में प्रवेश होता है। 

(ii) Compression Stroke 

शुद्ध air का compression होता है। इसके लिए piston BDC से TDC की ओर चलता है, तब हवा पर दाब बढ़ता है और आयतन घटता है। इस समय दोनों valve बंद रहते हैं। 

(iii) Expansion Stroke 

Compression stroke के अंत में उच्च दाब पर injector द्वारा diesel का spray होता है जो cylinder में अधिक तापमान वाली वायु से सम्पर्क में जाने पर स्वतः प्रज्वलित हो जाते हैं। दहन के पश्चात् गैसों का रूद्धोष्म विधि से प्रसार होता है। अधिक दाब वाली गैसें piston को नीचे की ओर धकेलती हैं जिससे पिस्टन TDC से BDC की ओर चलता है।

(iv) Adjust Stroke 

इस stroke में piston BDC से TDC की ओर चलता है और गैसें स्थिर दाब पर adjust valve की सहायता से बाहर निकल जाती हैं, इस stroke के अंत में adjust valve बंद हो जाता है और inlet valve open हो जाता है।


आज आपने क्या सीखा :-

अब आप जान गए होंगे कि फोर स्ट्रोक डीजल इंजन का कार्य सिद्धांत, Working Principle of Four Stroke Diesel Engine, What is  Four Stroke Diesel Engine hindi. इन सभी सवालों का जवाब आपको अच्छी तरह से मिल गया होगा|

उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई भी सवाल/सुझाव है तो मुझे कमेंट करके नीचे बता सकते हो मैं आपके कमेंट का जरूर जवाब दूंगा| अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ में शेयर भी कर सकते हो

Leave a Comment