इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि श्यानता किसे कहते है, श्यानता की परिभाषा क्या है | श्यान बल (what is Viscosity In Hindi). इस आर्टिकल में बहुत ही अच्छे तरीके से इन सब के बारे में जानकारी देने वाला हूं| तो चलिए शुरू करते हैं, वैसे यह श्यानता (Viscosity) होता क्या है और यह इतना महत्वपूर्ण क्यों है। आज के इस आर्टिकल में इसी विषय को जानेगे।
श्यानता किसे कहते है (Viscosity In Hindi)
श्यान बल किसे कहते है (Viseous Force in hindi)
श्यान बल की परिभाषा (Viseous Force)- माना कि द्रव की तीन समानान्तर परतें a, b तथा c हैं। इनमें परत a का वेग सबसे कम है, परत b का उससे अधिक a तथा c का सबसे अधिक है। परत a, परत b के वेग को कम करने का प्रयास करती है तथा परत b, परत c के वेग को कम करना चाहती है। इस प्रकार प्रत्येक परत अपने से ऊपर की परत को पीछे खींचती है। इसी प्रकार, प्रत्येक परत अपने से नीचे की परत को आगे धकेलती है। स्पष्ट है विभिन्न परतों पर आन्तरिक स्पर्शरखीय बल (Internal tangential forces) कार्य करते हैं जो कि उनकी सापेक्ष गति को नष्ट करने का प्रयास करते हैं। इन बलों को ‘श्यान-बल’ (Viscous force in hindi) कहते हैं। यदि द्रव के बहाव को गतिशील रखना हो तो श्यान बल को एक बाहरी बल लगाकर कम करना होगा। में द्रव, कुछ समय बाद रुक जायेगा।
•श्यान बल F = nA(dv/dx), जहाँ n = श्यानता गुणांक, A = पृष्ठीय क्षेत्रफल, dv/dx वेग-प्रवणता है।
श्यानता पर तापमान का प्रभाव (Effect of Temperature on Viscosity)-
श्यानता की इकाई (Units of Viscosity)-
- प्रत्यास्थता और सुघट्यता क्या है
- आईटीआई क्या है? ITI की पूरी जानकारी
- हैलोजन लैम्प क्या है | Halogen Lamp kya hai
आज आपने क्या सीखा :-
दोस्तों आज आपने सीखा कि श्यानता किसे कहते है, श्यानता की परिभाषा क्या है | श्यान बल (what is Viscosity In Hindi), श्यान बल किसे कहते है (Viseous Force in hindi), श्यानता पर तापमान का प्रभाव (Effect of Temperature on Viscosity in hindi), श्यानता की इकाई (Units of Viscosity in hindi), Effect of Temperature on Viscosity in hindi, Units of Viscosity in hindi, श्यान बल क्या है, श्यानता का मूल कारण क्या है, श्यानता का सूत्र, श्यानता किसे कहते है, श्यानता किसे कहते हैं इस पर ताप का क्या प्रभाव पड़ता है, श्यानता की इकाई, श्यानता की इकाई क्या है, श्यानता गुणांक का मात्रक क्या है, श्यानता गुणांक क्या है, सबसे ज्यादा श्यानता होती है, के बारे में भी आपने जाना तो अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ में इसे शेयर कर सकते हो और अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके बता सकते हो