इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि पास्कल का नियम क्या है (what is Pascal’s Law in hindi) | paskal ka niyam. इस आर्टिकल में बहुत ही अच्छे तरीके से इन सब के बारे में जानकारी देने वाला हूं| तो चलिए शुरू करते हैं
पास्कल का नियम (Pascal’s Law in hindi)
Pascal’s Law in hindi के अनुसार किसी पात्र में रखा द्रव स्थिर है तो द्रव के अंदर किसी भी बिन्दु पर द्रव का दाब सभी दिशाओं में एक समान होता है।
माना ABC एक छोटा त्रिभुजाकार अंश किसी द्रव का भाग है जिसकी मोटाई t है तथा P, P, व P, तीनों सतहों पर कार्यरत दाब हैं। द्रव के स्थिर होने के कारण द्रव का त्रिभुजाकार अंश भी (बिना किसी बाह्य बल के कारण) संतुलन में होगा। माना अंश के अत्यधिक छोटे होने के कारण इसका भार नगण्य है। साम्यावस्था के कारण क्षैतिज एवं ऊर्ध्वाधर दिशाओं में सभी बलों का बीजीय योग शून्य होगा।
(1) क्षैतिज दिशा में
P3 AB. tcosθ = P1BC.t ( BC = AB cosθ)
P3 = p1 …(1)
(ii) ऊर्ध्वाधर दिशा में
P3 AB . sin θ = P1AC.t (AB sin θ = AC) a
P3 =P1 …(2)
समीकरण (1) व समीकरण (2) से
इससे सिद्ध होता है कि द्रव के किसी बिन्दु पर सभी दिशाओं में दाब समान होता है।
इसे यांत्रिक लाभ भी कहते हैं
इसी सिद्धान्त पर विभिन्न द्रवीय मशीनें (hydraulic machines) जैसे- hydraulic press, hydraulic lift and hydraulic crane आदि कार्य करती हैं।
पास्कल के नियम पर आधारित उदाहरण-
(i) Hydraulic Jack (ii) Hydraulic Crane
(iii) Hydraulic Brake (iv) Hydraulic Lift
(v) Hydraulic Press (vi) Hydraulic Brahma Press
आज आपने क्या सीखा :-
दोस्तों आज आपने सीखा कि पास्कल का नियम क्या है (Pascal’s Law in hindi) | paskal ka niyam, Pascal law definition in hindi, pascal law formula in hindi, paskal ka niyam hindi me, paskal ka niyam in hindi, paskal ka niyam kya hai, पास्कल का सिद्धान्त, पास्कल के नियम का चित्र, पास्कल के नियम के उपयोग, के बारे में भी आपने जाना तो अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ में इसे शेयर कर सकते हो और अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके बता सकते हो