मैनोमीटर किसे कहते है? | मैनोमीटर के प्रकार? | Manometer in Hindi

इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि मैनोमीटर किसे कहते है, What is Manometer in Hindi, यू-नली भेदसूचक मैनोमीटर, U-tube Differential Manometer in hindi, साधारण मैनोमीटर, Simple Manometer in hindi, भेद सूचक मैनोमीटर, Differential Manometer in hindi, साधारण मेनोमीटर व भेद सूचक मेनोमीटर में अंतर, Difference between simple manometer and differential manometer, मैनोमीटर के प्रकार- Types Of Manometer in hindi. इस आर्टिकल में बहुत ही अच्छे तरीके से इन सब के बारे में जानकारी देने वाला हूं| तो चलिए शुरू करते हैं

मैनोमीटर किसे कहते है (What is Manometer in Hindi)

यह एक नली को यू (U) आकार. में मोड़कर बनाया जाता है जिसका एक सिरा हवा में खुला रहता है तथा दूसरा सिरा दाब निकाले जाने वाले द्रव के पात्र से जुड़ा रहता है। U-tube में साधारणतया Hg (पारा/मर्करी), CO2 (कार्बन डाई ऑक्साइड), CCl4 (एल्कोहल) भरा होता है। Manometer से प्रमापी दाब (gauge pressure) निकाला जाता है। निरपेक्ष दाब (absolute pressure) दाब निकालने के लिए निम्नांकित equation काम में ली जाती है

Manometer in Hindi

Manometer in Hindi

मैनोमीटर के प्रकार?

मैनोमीटर 3 प्रकार के होते हैं-

  1. यू-नली भेदसूचक  मैनोमीटर
  2. साधारण मैनोमीटर
  3. भेदसूचक मैनोमीटर

यू-नली भेदसूचक मैनोमीटर क्या है (U-tube Differential Manometer in hindi)

पानी के पाइप के किन्हीं दो बिन्दुओं के मध्य दाब के अंतर को ज्ञात करने के लिए भेद सूचक दाबमापी को उपयोग में लाया जाता है। यू-नली दाबमापी में यू-आकार की नली को चित्र में बताया है। पाइप के दो बिन्दुओं को m व n से जोड़ दिया जाता है जिनके मध्य दाब का अंतर ज्ञात करना है। यू-नली में नीचे की ओर भारी द्रव पारा भर दिया जाता है जो कि दाबान्तर मापने वाले द्रव से भारी एवं अघुलनशील है।

Manometer in Hindi

साधारण मैनोमीटर क्या है (Simple Manometer in hindi)

यह वह दाबमापी है जो एक ही बिन्दु पर दाब को मापती है। इसे Piezometer Tube Manometer भी कहा जाता है। यह एक साधारण किस्म का manometer है। इसमें एक कांच की नली में संतुलित द्रव भरा होता है जिसका एक सिरा खुला व दूसरा सिरा दाब ज्ञात करने वाले द्रव के पात्र से जोड़ा जाता है। नली में द्रव की ऊंचाई gas स्थान पर दाब के समानुपाती होती है। दाब शीर्ष इस पर लगे पैमाने से ज्ञात किया जाता है। पाठ्यांक पाने के लिए अर्द्धचंद्राकार तल का निचला सिरा व पारे के लिए ऊपरी हिस्सा पढ़ा जाता है।

Manometer in Hindi

भेद सूचक मैनोमीटर क्या है (Differential Manometer in hindi)

भेद सूचक मैनोमीटर (Differential Manometer) यह वह यन्त्र है जिसके द्वारा एक ही पाइप लाइन या दो नलों में किन्हीं दो स्थानों के बीच दाबान्तर ज्ञात किया जा सकता है, इसके लिए दाबमापी के दोनों सिरों को वांछित स्थानों से जोड़ा जाता है।

Manometer in Hindi

संकीर्ण नली को ऊर्ध्वाधर या नत (Inclined) रखा जा सकता है। नत नली वाला यंत्र ऊर्ध्वाधर नली की अपेक्षा अधिक सुग्राही होता है। ऊर्ध्वाधर किस्म के दाबमापी में यदि द्रव तल हौज तथा संकीर्ण नली दोनों में y-y अक्ष पर ही हो, तो वह वायुमण्डल दाब होगा। पाइप में दाब वृद्धि से हौज में द्रव का तल नीचे आएगा और संकीर्ण नली में तल ऊंचा उठेगा।

 

साधारण मेनोमीटर व भेद सूचक मेनोमीटर में अंतर –

साधारण मेनोमीटर

  1. Simple manometer  का उपयोग किसी द्रव के कम दाब को ज्ञात करने के लिए किया जाता है।
  2. साधारण मेनोमीटर का एक सिरा हवा में खुला रहता है होते हैं। तथा दूसरा पात्र से जुड़ा रहता है।
  3. इसमें साधारणतया Hg. C2S CCL4 भरा होता है।

 

भेद सूचक मैनोमीटर

  1. Differential manometer का उपयोग दो स्थानों के बीच  दाबान्तर मापने के लिए किया जाता है।
  2. इसमें दोनों सिरे पात्र से जुड़े
  3. इसमें साधारणतया पारा भरा होता है।

आज आपने क्या सीखा :-

दोस्तों आज आपने सीखा कि मैनोमीटर किसे कहते है, What is Manometer in Hindi, यू-नली भेदसूचक मैनोमीटर, U-tube Differential Manometer in hindi, साधारण मैनोमीटर, Simple Manometer in hindi, भेद सूचक मैनोमीटर, Differential Manometer in hindi, साधारण मेनोमीटर व भेद सूचक मेनोमीटर में अंतर, Difference between simple manometer and differential manometer,  के बारे में भी आपने जाना तो अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ में इसे शेयर कर सकते हो और अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके बता सकते हो

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top