ITI Employability skills Top 50 questions and answers most important MCQ for ITI students with pdf, These all questions we collect from previous year question papers
अगर आप आईटीआई के छात्र तो आपके Employability skills विषय जरूर चलता होगा आज के इस पोस्ट में आपको ITI Employability skills Model Paper, Most Important Quetion and Answer, MCQ Solved करवाने वाला हूं|
इस पेपर को अच्छे से solved करते हो तो मुख्य परीक्षा में बेहतर रिजल्ट देखने को मिलेगा अगर आपको और भी Model Paper, Most Important Quetion and Answer, MCQ चाहिए तो आप हमारी ElectricalGuider.com वेबसाइट से जुड़े रहे|
ITI Employability skills Important Questions
(1) निम्नलिखित में से कौन-सा एक गणन संख्या नहीं है-
- 20
- 56
- अठारवीं
- 9
उत्तर – अठारवीं
(2) “Phonetics” is a part of language study. It is –
- None of the above.
- Study of system of sound of language.
- Study of words.
- Study of articulation, transmission and reception of speech sounds.
उत्तर – Study of articulation, transmission and reception of speech sounds.
(3) शब्दों का एक समूह जो वाक्य बनाता है परन्तु पूरा वाक्य नहीं कहलाता –
- लोकोक्ति
- क्रिया विशेषण
- विशेषण .
- क्रिया
उत्तर – लोकोक्ति
(4) To make air or water unclean is called –
- change
- mixture
- pollution
- mingle
उत्तर – pollution
(5) Listening is a-
- Productive skill
- Receptive skill
- Passive skill
- None of the above
उत्तर – Receptive skill
(6) कम्प्यूटर की स्टार्टिंग या री-स्टार्टिंग को सिस्टम की ……. ……. जाता है। (Starting or re-starting a computer is called ………. the system.) –
- कोपिंग (Copping)
- पेस्टिंग (Pasting) .
- मल्टी टास्किंग (Multiasking)
- बूटिंग (Booting)
उत्तर –बूटिंग (Booting)
(7) एक वेब पेज में एक ऑब्जेक्ट तथा text दूसरे वेबपेज से किस के द्वारा जुडा होता है –
- Url
- Hyperlink
- Plugin
- इनमें से कोई नहीं
उत्तर –Hyperlink
(8) एक …………. का उपयोग कैड और कैम एप्लीकेशन के लिए किया जाता है-
- प्रिन्टर
- स्कैनर
- बारकोड रीडर
- प्लॉटर
उत्तर –प्लॉटर
(9) एक प्रोग्राम जो दूसरे प्रोग्राम को प्रभावित करता है कहलाता है-
- वायरस
- एन्टीवायरस
- वेब पेज
- नोट पैड
उत्तर –वायरस
(10) रैम में स्टोर किया हुआ डेटा होता है। (Data Stored in RAM is) –
- पावर के रहने तक ही रहता है । (Only there while the power is on)
- पावर बन्द करने के कुछ मिनट तक ही रहता है । (Remains only a few minutes after the power is turned off)
- स्थायी होता है, और पावर फेल होने पर ही जाता है । (Ppermanent and only lost in power failure)
- परिवर्तन रहित होता है । (Non-volatile)
उत्तर –पावर बन्द करने के कुछ मिनट तक ही रहता है । (Remains only a few minutes after the power is turned off)
(11) निम्न में से कौन-सा सकारात्मक मनोवृत्ति का परिणाम नहीं है-
- उत्साह
- रचनात्मकता
- उदासी
- मुश्किल को सुलझाने की प्रवृत्ति
उत्तर –उदासी
(12) कार्य आधारित व ज्ञान आधारित सम्मिलित होते हैं-
- तत्व में
- प्रक्रिया तत्व में
- परिणाम तत्व में
- संचार तत्व में
उत्तर –परिणाम तत्व में
(13) संचारण निरंतर चलने वाली/वाला …….. है-
- पेपर
- प्रक्रिया
- प्रोग्राम
- योजना
उत्तर –प्रक्रिया
(14) सम्प्रेषण सन्देश का मूल स्वरूप विकृत हो जाता है-
- परिवेश एवं वैयक्तिक भिन्नता के कारण
- समझ स्तरीय अन्तर के कारण
- भाषागत भेद के कारण
- उपर्युक्त सभी के कारण
उत्तर –उपर्युक्त सभी के कारण
(15) किसी से मिलने की आतुरता दिखाना क्या संकेत देता है-
- वह व्यक्ति कुछ कहना चाहता है।
- वह पहचानता है।
- उपरोक्त सभी
- वह व्यक्ति लड़ना चाहता है।
उत्तर –वह व्यक्ति कुछ कहना चाहता है।
(16) E.P.E. एक्ट, 1962 के अनुसार मूल वेतल से न्यूनतम प्रतिशत कर्मचारियों का अंशदान क्या है-
- 8.5%
- 9.0%
- 12%
- 12.5%
उत्तर –12%
(17) अप्रेन्टिस एक्ट भारत सरकार के द्वारा कब लागू किया गया था-
- 1948
- 1951
- 1961
- 1965
उत्तर –1961
(18) दुर्घटना के कौन से प्रकार की लागत “लॉस ऑफ वेजेज’ से सम्बन्धित है-
- प्रबन्धन की लागत
- सुपरवाईजर्स की लागत
- फ्रिक्शन की लागत
- समाज की लागत
उत्तर –फ्रिक्शन की लागत
(19) एम्पलॉयी स्टेट इंश्योरेंस (E.S.L) अधिनियमानुसार, एम्पलॉयी का योगदान उसके वेतन का 1.75% है तो एम्पलायर का योगदान % है-
- 1.75%
- 2.75%
- 3.75%
- 4.75%
उत्तर –4.75%
(20) वेतन भुगतान अधिनियमानुसार निम्नलिखित में से वेतन हेतु किसे सम्मिलित नहीं किया जाता है-
- कोई भी बोनस राशि
- मँहगाई भत्ता
- शहरी भरपाई
- मेडिकल भत्ता
उत्तर –कोई भी बोनस राशि
(21) MSME का पूर्ण रूप है-
- माईक्रोस्मॉल तथा मीडियम एन्टरप्राजेज
- मैकरो स्मॉल तथा मीडियम एन्टरप्राइजेज
- माइक्रोस्केल तथा मीडियम स्केल एंटरप्राइजेज
- मायनर स्मॉल तथा मीडियम एन्टरप्राइजेज
उत्तर –माईक्रोस्मॉल तथा मीडियम एन्टरप्राजेज
(22) कौन-सा एक लघु और मध्यम व्यापार के लिए इन्टीग्रेटेड व्यापार अकाउटिंग सॉफ्टवेयर है –
- Target
- Busy
- Wings
- Tally
उत्तर –Busy
(23) MSMED एक्ट कब लागू हुआ था –
- 1990
- 2000
- 2006
- 2010
उत्तर –2006
(24) सबसे विकसित देश है-
- स्वीजरलैंड
- जापान
- रूस
- जर्मनी
उत्तर –स्वीजरलैंड
(25) पहली सूत मिल ………….. में लगाया गया था-
- कोलकाता
- राजस्थान
- आंध्र-प्रदेश
- गुजरात
उत्तर –कोलकाता
(26) बाजार सर्वेक्षण का अर्थ है –
- निर्मित उत्पाद की बाजार में खपत की संभावना का पता करना
- A तथा D दोनों
- इनमें से कोई नहीं।
- निर्मित उत्पाद की बाजार में मांग पता करना
उत्तर –A तथा D दोनों
(27) इनमें से कौनसी इनवेस्टमैन्ट को उत्पादन संस्थानों की दक्षता को ज्ञात करने • हेतु उपयोग किया जाता है-
- इमारत तथा भूमि
- कार्यवाहक पूंजी
- कर्मचारियों का वेतन
- प्लाट (संयंत्र) तथा मशीनरी
उत्तर –प्लाट (संयंत्र) तथा मशीनरी
(28) उद्यमी को मण्डी में छला जाता है –
- विक्रेता द्वारा लिए गए अनेक सैम्पल मुफ्त में लेकर
- A तथा D दोनों
- इनमें से कोई नहीं।
- तौल व बाँटों में छल-कपट करके
उत्तर –A तथा D दोनों
(29) प्रत्येक देश के लिए भूमण्डलीकरण (वैश्वीकरण) अपनाने का उत्तरदायी कारण है-
- अपने व्यवसाय संचालन के लिए दूसरे देश पर निर्भरता
- आयात-निर्यात के लिए अनिवार्यता
- कोई भी अपने आप में आत्म निर्भर नहीं है।
- उपर्युक्त सभी।
उत्तर –उपर्युक्त सभी।
(30) भूमण्डलीकरण (वैश्वीकरण) का उद्देश्य है –
- प्रतिस्पर्धी क्षमता को प्रोत्साहन
- समाजवाद का अन्त
- उदार आर्थिक नीतियाँ
- उपर्युक्त सभी।
उत्तर –उपर्युक्त सभी।
(31) निम्न में से कौन ऑटोमेशन से प्रभावित होता है –
- इससे श्रमिकों की संख्या में कमी आती है
- इससे दक्षता में वृद्धि होती है।
- अकुशल श्रमिक को क्षति होती है।
- उपरोक्त सभी
उत्तर –उपर्युक्त सभी।
(32) उत्पादकता का तकनीक सम्बन्धी कौशल इनमें से किससे प्रभावित होता है-
- मशीनीकरण
- तकनीकी ज्ञान
- कच्ची सामग्री
- उपरोक्त सभी
उत्तर –उपर्युक्त सभी।
(33) मैन्युफैक्चई रिस्क पद किससे जुड़ा हुआ है-
- उत्पाद उद्योग की गतिविधियों से जुड़े जोखिम
- प्राकृतिक संसार के मनुष्य के जुड़ाव के कारण होने वाले जोखिम
- मीडिया द्वारा फैलाई गयी अतियुक्तियों द्वारा हुआ जोखिम ।
- उधार पर चल रहे उद्योगों को होने वाला जोखिम
उत्तर –उत्पाद उद्योग की गतिविधियों से जुड़े जोखिम
(34) वह कौनसी बीमा पॉलिसी है जो जोखिम सुरक्षा के साथ, निश्चित अन्तराल पर भुगतान भी करती है-
- टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी
- एन्डोमेन्ट पॉलिसी
- होल लाइफ पॉलिसी
- मनी बैक पॉलिसी
उत्तर –मनी बैक पॉलिसी
(35) नौकरी के दौरान नियमित प्रीमियम देकर सेवानिवृत्ति के बाद जमा फण्ड में से कौनसे प्लान से पेंशन प्राप्त कर सकते हैं-
- यूलिप
- मनी बैक
- पेन्शन प्लान
- कोई नहीं
उत्तर –पेन्शन प्लान
(36) ग्लोबल वार्मिंग के कारण ………… परत नष्ट हो रही है-
- ऑक्सीजन
- ओजोन
- हाइड्रोजन
- हीलियम
उत्तर –ओजोन
(37) निम्न में कौन जैविक खतरा है –
- वायरस
- थकान
- शराब पीना
- वृद्धा अवस्था
उत्तर –वायरस
(38) उद्योगों में हाथ की सुरक्षा ………… से की जाती है-
- हेल्मेट
- गोगल्स
- म्लव्स
- मास्क
उत्तर –म्लव्स
(39) निम्न में से कौन-सी गैस अकार्बनिक है-
- कार्बन मोनो ऑक्साइड
- हाइड्रोजन सल्फाइड
- क्लोरीन
- यह सभी
उत्तर –यह सभी
(40) निम्न में से कौन नवीनीकरण ऊर्जा स्रोत है –
- कोयला
- तेल
- जल तरंगें
- प्राकृतिक गैस
उत्तर –जल तरंगें
(41) कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम, 1948 सन् ………. से लागू किया गया-
- 1 Jan., 1948
- 1 April, 1948
- 1 April, 1950
- 1 April, 1951
उत्तर –1 April, 1948
(42) कर्मचारी राज्य बीमा निगम का प्रधान कार्यालय है-
- नई दिल्ली
- मुम्बई
- कोलकाता
- चैन्नई
उत्तर –नई दिल्ली
(43) कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम के अनुसार प्रसती लाभ…… के लिए देय है-
- 6 सप्ताह
- 12 सप्ताह
- 18 सप्ताह
- 24 सप्ताह
उत्तर –12 सप्ताह
(44) मजदूरी भुगतान अधिनियम के अंतर्गत वे व्यक्ति आते हैं जो रु……. प्रति माह से कम मजदूरी आहरण करते हैं-
- 1000 रू.
- 1600 रू.
- 2000 रू.
- 3000 रू.
उत्तर –2000 रू.
(45) मजदूरी अवधि में साधारण व्यक्ति की मजदूरी से कटौती की सीमा निर्धारित है, मजदूरी अवधि में……. प्रतिशत मजदूरी है-
- 20
- 40
- 50
- 60
उत्तर –50
(46) पेमेंट बाई रिजल्ट को यह भी कहा जाता है-
- अलाउंस
- क्लेम
- इंसेंटिव
- फ्रिज बेनीफिट
उत्तर –इंसेंटिव
(47) जिस उद्योग में महिला कामगार नियुक्त होती है वहाँ आवश्यक रूप से….. …. की व्यवस्था होनी चाहिए-
- क्रेच
- मेटरनिटी होम .
- कैटीन
- रेस्ट रूम
उत्तर –क्रेच
(48) किसी कर्मचारी द्वारा कम से कम 5 वर्ष बाद नौकरी छोड़ने पर एकमुश्त मिलने वाली राशि कहलाती है-
- परक्विजिट्स
- क्लेम
- ग्रैच्युटी
- अलाउंस
उत्तर –ग्रैच्युटी
(49) ILO का विस्तार रूप है-
- इन्टरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन
- इण्डियन लेबर ऑर्गेनाइजेशन
- इण्डियन लेबर ऑकोपेशन
- इन्टरनेशनल लेबर ऑकोपेशन
उत्तर –इन्टरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन
(50) कर्मचारी भविष्य निधि अधिनियम, 1962 के तहत, कर्मचारियों के मूल वेतन से, उसके द्वारा कम से कम कितना अंशदान किया जाना होता है-
- 8.5%
- 9.0%
- 12.0%
- 12.5%
उत्तर –12.0%
ITI Employability skills Most Questions Model Paper [PDF]
ITI Employability skills Model Paper SET 1
ITI Employability skills Model Paper SET 2
ITI Employability skills Model Paper SET 3
ITI Workshop calculation and Science Model Paper SET 1
ITI Workshop calculation and Science Model Paper SET 2
मैं आशा करता हूं कि questions and answers पसंद आया होगा , इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ में भी शेयर करें |