विधुत जनन केंद्र की मुल लागत व प्रचालन कीमत किन-किन घटकों पर निर्भर करती है?

आज इस आर्टिकल में आप जानेंगे विधुत जनन केंद्र की मुल लागत व प्रचालन कीमत किन-किन घटकों पर निर्भर करती हैFactors the running and fixed cost of generating station hindi: अगर आप भी है जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते रहिए | तो चलिए शुरू करते हैं 

स्थिर लागत (Fixed Cost)- स्थिर लागत उपभोक्ता की  मांग अथवा प्लांट की उत्पादन क्षमता से सम्बद्ध (Connected) नहीं होती है। स्थिर लागत निम्न घटकों पर निर्भर करती है

(i) पूंजीगत निवेश (Capital Investment)- पूंजीगत लागत पर ब्याज, सब-स्टेशन भवन , अधिकारियों के वेतन का खर्चा, निरीक्षण कर, सड़क-गलियों के लिए नगर-निगम द्वारा लिया जाने वाला शुल्क आदि पूंजीगत व्यय में आते हैं जो कि स्थिर लागत का निर्धारण करते हैं।

(ii) ब्याज (Interest)- प्लांट को स्थापित करने के लिए बड़े व्यापारियों या बैंक से पूंजी उधार लेनी पड़ती है, इस पूंजी पर स्थिर दर से ब्याज लिया जाता है।

(iii) मूल्य हास (Depreciation)- समय व्यतीत होने पर प्लांट की आयु घटने लगती है तथा प्लांट के उपकरण, पुर्जे खराब होने लगते हैं। इस कारण इनको बदलना आवश्यक हो जाता है। इसके अतिरिक्त तकनीक पुरानी होने के कारण समय के अनुरूप आधुनिक उपकरण खरीदना आवश्यक हो जाता है। इन सभी बातों को ध्यान में रखकर कुछ राशि इस कार्य के लिए रखी जाती हैं।

(iv) कर तथा बीमा व्यय (Taxes and Insurance Expenses)- विद्युत जनरेशन कम्पनी को पूंजीगत व्यय पर कर देना पड़ता है और अग्नि दुर्घटना या किसी अन्य दुर्घटना के कारण हानि एवं मजदूरों को मुआवजा आदि में धनराशि व्यय करनी पड़ती है।

ऑपरेशनल या चालू लागत (Operational orRunning Cost)-

ऑपरेशनल या चालू लागत का सीधा सम्बन्ध प्लांट की ऊर्जा जनरेटिंग यूनिट से है।

चालू लागत निम्न घटकों पर निर्भर करती है-

(i) ईंधन व्यय पर वार्षिक लागत
(ii) परिचालन के लिए आवश्यक स्टाफ का वेतन
(iii) कच्चा माल तथा मरम्मत के लिए आवश्यक सामान पर व्यय
(iv) विद्युत सप्लाई पर वार्षिक व्यय
(v)निरीक्षण पर व्यय

दोस्तों आज आपने सीखा कि विधुत जनन केंद्र की मुल लागत व प्रचालन कीमत किन-किन घटकों पर निर्भर करती है- Factors the running and fixed cost of generating station hindi, के बारे में भी आपने जाना तो अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ में इसे शेयर कर सकते हो और अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके बता सकते हो

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top