क्या आप कोर रहित/उच्च आवृत्ति प्रेरण भट्टी -Core Less Type or High Frequency Induction Furnace in hindi, कोर रहित भट्टियों के लाभ- Advantages of Coreless Furnace in hindi के बारे में जानना चाहते है? यदि हां तो मै इस पोस्ट में Core Less Induction Furnace in hindi के बारे में विस्तृत जानकरी शेयर कर रहा हूँ.
कोर रहित/उच्च आवृत्ति प्रेरण भट्टी -Core Less Type or High Frequency Induction Furnace
जैसा कि इसके नाम से स्पष्ट है कि कोर रहित प्रेरण भट्टी में प्राथमिक कुण्डलन को चार्ज के साथ युग्मित करने के लिए चुम्बकीय कोर नहीं होता है। इसके मुख्य तीन भाग होते हैं
(i) प्राथमिक क्वॉइल (ii) रिफ्रेक्टरी पात्र (ii) फ्रेम (सर्पोट करने के लिए)
चित्र 1 में कोर रहित प्रेरण भट्टी का सरलीकृत रूप व चित्र 2 में कोर रहित प्रेरण भट्टी का जटिल रूप दर्शाया गया है।
इस भट्टी का खास गुण यह है कि इसमें चुम्बकीय फ्लक्स के लिए आयरन क्वॉइल लगातार नहीं होती है तथा दूसरे प्रकार की भट्टियों की तुलना में इसमें कम रिफ्रेक्टरी पदार्थ का प्रयोग होता है। छोटी भट्टियों के लिए मानक क्रूसिबल प्रयुक्त किए जाते हैं। चार्ज को क्रुसिबल में रखा जाता है तथा प्राइमरी वाइन्डिंग क्वॉइल को उच्च आवृत्ति वाली ए.सी.सप्लाई से जोड़ा जाता है।
प्राइमरी वाइन्डिंग द्वारा उत्पन्न फ्लक्स चार्ज में भंवर धाराएं उत्पन्न करता है जो कि सकेन्द्रित इन्डक्टर में बहने की कोशिश करती है। यह भंवर धाराएं चार्ज को इसके गलन बिन्दु तक गर्म कर देती है तथा विद्युत चुम्बकीय बलों को उत्पन्न करती है जो चार्ज को तेजी से घुमाता है। इससे धातु की एक जैसी क्वालिटी प्राप्त होती है।
उच्च आवृत्ति के कारण सैकण्डरी में जरूरी वोल्टेज उत्पन्न होता है तथा स्किन प्रभाव के कारण प्राइमरी क्वॉइल में हीट उत्पन्न होती है। अतः प्राइमरी वाइन्डिंग में क्वॉइल खोखली टयूब की बनी होती है तथा इन्हें ठण्डा करने के लिए इनमें से पानी गुजारा जाता है।
इन भट्टियों के लिए इन्सुलेटेड सपोर्टों की जरूरत होती है अन्यथा प्राइमरी क्वॉइल के बाहर स्थित स्ट्रे चुम्बकीय फील्ड इसमें विद्युत वाहक बल उत्पन्न कर देते हैं, जिसके कारण इसमें भंवर धाराएं बहने लगती है तथा इसकी दक्षता कम हो जाती है।
कोर रहित भट्टियों के लाभ- Advantages of Coreless Furnace in hindi
कोर रहित भट्टियों के निम्न लाभ होते हैं|
(i) इसकी ऑपरेटिंग कोस्ट कम होती है।
(ii) इसको स्थापित करने में कम खर्चा होता है।
(iii) भंवर धाराओं की वजह से स्वचालित stirring एक्शन उत्पन्न होता है।
(iv) इसमें धूल, मिट्टी, शोर इत्यादि उपस्थित नहीं होते हैं।
(v) इसको गर्म होने में समय नहीं लगता हैं। इस प्रकार इसे रुक-रुक कर भी प्रयोग में लाया जा सकता है।
(vi) इसमें शक्ति का सही कन्ट्रोल सम्भव है।
(vii) इसका मेल्टिंग समय कम होता है, इसमें चार्ज खराब नहीं होता है। अतः यह हाई ग्रेड स्टील मिश्र धातु के उत्पादन के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त है।
- इन्हे भी पढ़े :-
- ऊर्जा और पर्यावरण की समस्याएं
- प्रत्यावर्ती धारा एवं दिष्टधारा संचरण के लाभ व हानियां
- दिष्टधारा मशीन क्या होती है?
- ओवरहेड ट्रांसमिशन लाइन का वर्गीकरण
आज आपने क्या सीखा :-
दोस्तों आज आपने सीखा कि कोर रहित/उच्च आवृत्ति प्रेरण भट्टी -Core Less Type or High Frequency Induction Furnace in hindi, कोर रहित भट्टियों के लाभ- Advantages of Coreless Furnace in hindi,coreless induction furnace, coreless induction furnace principle. के बारे में भी आपने जाना तो अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ में इसे शेयर कर सकते हो और अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके बता सकते हो