ओवरहेड ट्रांसमिशन लाइन का वर्गीकरण हिंदी में

दोस्तों आज इस आर्टिकल में आप जानेंगे की ओवरहेड ट्रांसमिशन लाइन का वर्गीकरण – Classification of Overhead Transmission Line in hindi: अगर आप भी है जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते रहिए | तो चलिए शुरू करते हैं 

ओवरहेड ट्रांसमिशन लाइन का वर्गीकरण – Classification of Overhead Transmission Line in hindi

एक संचरण लाइन के तीन नियतांक प्रतिरोध (R), प्रेरक (L) व संधारित्र (C) होते हैं। जो कि पूरी लाइन पर एक समान रूप से वितरित होते हैं। प्रतिरोध तथा प्रेरकत्व श्रेणी प्रतिबाधा (series impedance) होते हैं। लम्बाई के आधार पर संचरण लाइन को तीन भागों में विभाजित किया गया है जो कि निम्नानुसार हैं

(i) लघु संचरण लाइनें (Short transmission lines) 

(ii) मध्यम संचरण लाइनें (Medium transmission lines) 

(iii) दीर्घ संचरण लाइनें (Long transmission lines) 

ओवरहेड ट्रांसमिशन लाइन का वर्गीकरण हिंदी में

1. लघु संचरण लाइन (Short Transmission Line)

जब शिरोपरि संचरण लाइन की लम्बाई 50 किलोमीटर से कम तथा वोल्टता 20 kV से कम हो तो वह लघु संचरण लाइन कहलाती है|इन लाइनों की कम लम्बाई तथा न्यून वोल्टता के कारण धारितीय प्रभाव कम होता है तथा इसे नगण्य किया जा सकता है इसलिए लघु संचरण लाइन की कार्यकुशलता के अध्ययन में केवल प्रतिरोध व प्रेरक को लेने हैं।

2. मध्यम संचरण लाइन (Medium Transmission Line)

जब शिरोपरि संचरण लाइन की लम्बाई 50-150 km तथा लाइन वोल्टता 20 kV-100 V हो तो उसे मध्यम संचरण लाइन कहा जाता है। इसमें लम्बाई व लाइन वोल्टता पर्याप्त होने के कारण धारितीय प्रभाव (capacitance effect) को लिया जाता है। धारितीय प्रभाव की गणना के उद्देश्य के लिए लाइन को विपरीत धारिता में विभाजित किया जाता है तथा लाइन के किसी बिन्दु के पार्श्व में चालक शन्ट किया हो तो धारिता को एक ही बिन्दु पर लिया जाता है।

3. दीर्घ संचरण लाइन (Long Transmission Line)

जब एक शिरोपरि लाइन की लम्बाई 150 km से ज्यादा तथा लाइन वोल्टता भी 100kV से ज्यादा हो तो उसे दीर्घ संचरण लाइन कहते हैं। इस प्रकार की लाइन में नियतांक को एक समान रूप से विपरीत मानते हैं तथा इनके हल के लिए रेर्जस (rigorous) विधि का उपयोग किया जाता है। इन लाइनों में विभव पतन प्रत्येक चालक पर समान करने के लिए चालक का क्रम परिवर्तित (transposition) किया जाता है।

आज आपने क्या सीखा :-

दोस्तों आज आपने सीखा कि ओवरहेड ट्रांसमिशन लाइन का वर्गीकरण – Classification of Overhead Transmission Line in hindi, के बारे में भी आपने जाना तो अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ में इसे शेयर कर सकते हो और अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके बता सकते हो

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *