10th और 12th के बाद हर छात्र अपने भविष्य को सफल बनाने के लिए अच्छे कोर्स की तलाश करता रहता है जिसकी मदद से वह सफल हो सके और अपने भविष्य को उज्जवल बना सके| आज मैं आपको ऐसे कोर्स के बारे में बताने वाला हूं जो कि पिछले बहुत सालो से काफी ज्यादा पॉपुलर है इस कोर्स में आपको बहुत सारी Govt. job vacancies भी मिलती है | आईटीआई क्या है | ITI in hindi.
आज मैं आपको आईटीआई कोर्स के बारे में बताने वाला हूं|
आईटीआई क्या है | ITI in hindi
आईटीआई कोर्स एक टेक्निकल प्रकार का कोर्स है, जिसमें कई ट्रेड होती है जैसे- इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, कोपा, फिटर इसके अलावा भी बहुत सारी ट्रेड होती है |
आईटीआई का पूरा नाम क्या है?
आईटीआई का पूरा नाम है- Industrial Training Institute – औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
आईटीआई में क्या क्या पढ़ाई होती है?
आईटीआई कोर्स की अवधि 1 से 2 साल की होती है आईटीआई में अपनी मनपसंद किसी भी ट्रेड को चुनकर एडमिशन सकते हैं इसके बाद मैं आपको अपनी ट्रेड से संबंधित कोर्स पढ़ाया जाएगा और उसकी ट्रेनिंग भी दी जाएगी प्रैक्टिकल रूप से पता जब आपका कोर्स पूरा हो जाएगा तो आपको एक आईटीआई उत्तीर्ण का सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा |
आईटीआई के बाद नौकरी के अवसर
आईटीआई कोर्स करने के बाद में आपको किसी कंपनी रेलवे बिजली घर और फैक्ट्री में जॉब मिल सकती है ऐसी बहुत सारी वैकेंसी निकलती है जिसमें आईटीआई कोर्स किए हुए व्यक्ति को चुना जाता है भारतीय रेलवे में प्रतिवर्ष लाखों वैकेंसी निकलती है जिसमें आईटीआई कोर्स किया गया व्यक्ति इन भर्ती में फॉर्म अप्लाई कर सकता है और अपना भविष्य बना सकता है|
हर साल कई हजारों वैकेंसी बिजली घर में भी निकलती है जहां पर इलेक्ट्रिकल ट्रेड से आईटीआई किए गए व्यक्ति को चुना जाता है अगर आप आईटीआई कोर्स करने के बाद में थोड़ी वैकेंसी की तैयारी करते हो तो आपको एक-दो साल में ही एक अच्छी जॉब मिल सकती है|
इसके अलावा सीमेंट फैक्ट्री और मोटरसाइकिल कार आदि कंपनी में भी आईटीआई किए गए व्यक्ति को जॉब मिलने का सुनहरा मौका मिलता है इन कंपनियों में केवल आईटीआई किए गए व्यक्ति को ही सिलेक्ट किया जाता है|
आईटीआई कैसे करें और कहां से करें
आईटीआई कोर्स करने के लिए आपको 10th क्लास पास होना चाहिए इसके बाद अपने आसपास के किसी भी आईटीआई कॉलेज में एडमिशन ले सकते हो, सरकारी कॉलेज में आपको काउन्सलिंग द्वारा मेरिट के अनुसार एडमिशन मिलेगा और प्राइवेट कॉलेज में फीस जमा करवा करके आप सीधा एडमिशन ले सकते हो|
यह भी पढ़े:
आईटीआई कोर्स में कितने पेपर होते हैं
जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया था कि आईटीआई कोर्स 1 और 2 साल का होता है. आईटीआई कोर्स में प्रतिवर्ष एग्जाम एग्जाम होते हैं इलेक्ट्रिकल थ्योरी, वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस और एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स का पेपर कंप्यूटर के द्वारा ऑनलाइन होगा, जिनमें आपके कोर्स से संबंधित objective questions पूछे जाएगे और इंजीनियरिंग ड्राइंग का पेपर ऑफलाइन होता है इसके अलावा प्रैक्टिकल एग्जाम भी होता है
Conclusion
आप इंजीनियरिंग जैसा कोर्स करना चाहते हैं जो कि सस्ता और कम समय वाला हो तो आप आईटीआई कोर्स कर सकते हो आईटीआई 2 साल का होता है आईटीआई कोर्स कम पैसों में हो जाता है और इसे करने के बाद में आपको आसानी से कहीं ना कहीं किसी भी सेक्टर में जॉब मिल जाएगी |
आज आपने क्या सीखा :-
दोस्तों आज आपने सीखा कि आईटीआई क्या है, iti kya hai, ITI in hindi, आईटीआई का पूरा नाम क्या है, iti ka porra name ka hai, आईटीआई में क्या क्या पढ़ाई होती है?, आईटीआई के बाद नौकरी के अवसर, आईटीआई कैसे करें और कहां से करें, iti kaise kare & iti kaha se kare, आईटीआई कोर्स में कितने पेपर होते हैं. के बारे में भी आपने जाना तो अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ में इसे शेयर कर सकते हो और अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके बता सकते हो
Very engaging and funny! For more on this topic, visit: LEARN MORE. Let’s chat!