निम्न-शक्ति गुणक के कारण और हानियां (Disadvantages, Causes of Low Power Factor)

नमस्कार पाठको, क्या आप निम्न-शक्ति गुणक के कारण और हानियां – Disadvantages and Causes of Low Power Factor Hindi पर पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं? यदि हां तो तो इस लेख में आपको Low Power Factor Hindi से संबंधित पूरी जानकारी जानने को मिलेगी।

निम्न-शक्ति गुणक के कारण (Causes of Low Power Factor Hindi)

(i) ट्रांसफॉर्मर में चुम्बकीय फ्लक्स उत्पन्न होने के कारण चुम्बकन धारा (magnetising current) प्रवाहित होती है, जिसके कारण भार धारा वोल्टेज से पश्चगामी होती है। यह चुम्बकन धारा निर्धारित भार पर शक्ति गुणक को अधिक प्रभावित नहीं करती है, परन्तु न्यून भार पर यह धारा शक्ति गुणक को कम कर देती है। 

     
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            

(ii) सामान्यतया ए.सी. मोटरों का शक्ति गुणक लोड कम होने के कारण कम होता है तथा कम भार पर लगभग 0.2 ही होता है जबकि पूर्ण भार पर यह लगभग 0.85 तक पहुंच जाता है। 

(iii) आर्क लैम्प, प्रेरण ताप भट्टियों के विभिन्न अभिलक्षणों के कारण शक्ति गुणक न्यून होता है जिससे लाइन का शक्ति गुणक घटता है। 

(iv) कम लोड होने के कारण प्रदाय वोल्टता बढ़ने पर प्रेरणिक परिपथों में चुम्बकन धारा बढ़ती है जिससे लाइन का शक्ति गुणक घटता है। 

(v) किसी भी पावर स्टेशन पर भार का मान परिवर्तनशील रहता है। सुबह भार अधिक रहता है तथा सांयकालिन भार कम रहता है। जब भार कम रहता है उस समय शक्ति गुणक का मान कम रहता है। 

(vi) पुरानी मोटरों में रोटर और स्टेटर खराब होने के कारण उनके बीच वायु अन्तराल (air gap) बढ़ जाता है, जिसके कारण शक्ति गुणक न्यून हो जाता है। वायु अन्तराल बढ़ने से परिपथ का रिलक्टेन्स बढ़ जाता है जिससे चुम्बकन धारा बढ़ती है और शक्ति गुणक घटता है। 

न्यून शक्ति गुणांक की हानियां ( Disadvantages of Low Power Factor Hindi)

1.न्यून शक्ति गुणांक के कारण जनरेटिंग व वितरण तंत्र के उपकरणों की कीमत बढ़ जाती है। 

2.न्यून शक्ति गुणांक के कारण विभव रेगुलेशन पर गलत असर पड़ता है और विभव रेटिंग को कायम रखना कठिन हो जाता है। 

3.न्यून शक्ति गुणांक के कारण लाइन हानि बढ़ती है जिन्हें कम करने के लिए बड़े आकार के चालकों की आवश्यकता होती है जिससे लाइन व्यय बढ़ता है। कम होती

4.न्यून शक्ति गुणांक के कारण उपकरण व लाइन की दक्षता कम होती है।

आज आपने क्या सीखा :-

दोस्तों आज आपने सीखा कि निम्न-शक्ति गुणक के कारण और हानियां – Disadvantages and Causes of Low Power Factor Hindi, निम्न-शक्ति गुणक के कारण (Causes of Low Power Factor Hindi), न्यून शक्ति गुणांक की हानियां ( Disadvantages of Low Power Factor Hindi)के बारे में भी आपने जाना तो अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ में इसे शेयर कर सकते हो और अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके बता सकते हो

Leave a Comment