शक्ति गुणांक सुधार के लाभ और आवश्यकताएं – Power Factor Improvement Hindi

नमस्कार पाठको, क्या आप शक्ति गुणांक सुधार के लाभ और आवश्यकताएं – Advantage Requirements of Power Factor Improvement in Hindi पर पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं? यदि हां तो तो इस लेख में आपको Power Factor Improvement in Hindi से संबंधित पूरी जानकारी जानने को मिलेगी।

शक्ति गुणांक सुधार के लाभ (Advantage of Power Factor Improvement Hindi)

शक्ति गुणांक सुधार के लाभ निम्न प्रकार है

1.उच्च शक्ति गुणांक से प्राइम मूवर, अल्टरनेटर, ट्रांसफॉर्मर आदि मशीनों की kW क्षमता बढ़ती है। 

2.शक्ति गुणांक बढ़ने से लाइन धारा घटती है जिससे लाइन हानियां घटती हैं और प्रत्येक प्लांट की दक्षता तथा लाइन दक्षता भी बढ़ती है।

3.उच्च शक्ति गुणांक के कारण एक सामान प्लांट द्वारा अधिक ऊर्जा इकाइयां उत्पन्न की जा सकती है जिससे उपभोक्ता को ऊर्जा सस्ती कीमतों पर उपलब्ध कराई जा सके। 

4.शक्ति गुणांक वृद्धि से लाइन के सापेक्ष विभव पतन कम होता है जिससे लाइन का वोल्टेज रेगुलेशन सुधरता है। 

5.वैद्युत पद्धति में ऊर्जा व्यय घटता है क्योंकि वैद्युत पद्धति में power factor बढ़ने से विद्युत धारा का मान घटता है। 

6.Transformer, switch gear आदि में शक्ति हानियां घटती हैं। 

7.Transformer, switch gear आदि पर electric load कम आता है। वैद्युत शक्ति पद्धति की kW क्षमता बढ़ती है। जिससे वह अतिरिक्त load ले सकती है।

8.Generator की kVA rating घटती है व उस पर load कम आता है। Power factor improvement से मशीन व line की efficiency increase होती है। .

9.Consumer की kVA demand कम होती है। जिससे उसका bill कम आता है।

शक्ति गुणांक सुधार की आवश्यकताएं (Power Factor Improvement Requirements Hindi)

1.न्यून शक्ति गुणांक के कारण जनरेटिंग तथा वितरण स्टेशनों पर प्रयुक्त उपकरणों की कीमत बढ़ जाती है। 

2.न्यून शक्ति गुणांक के कारण विभव रेगुलेशन पर गलत प्रभाव पड़ता है तथा विभव को निर्धारण सीमा के अंदर बनाए रखना कठिन हो जाता है।

3.न्यून शक्ति गुणांक के कारण लाइन में हानियों की सम्भावनाएं बढ़ जाती है। इन हानि संभावनाओं को कम करने के लिए बड़े आकार के चालकों की आवश्यकता होती है जो तंत्र को खर्चीला बनाती है तथा लाइन का व्यय बढ़ता है। 

4.न्यून शक्ति गुणांक के कारण प्रयुक्त उपकरण तथा लाइन की दक्षता भी कम होती है।

आज आपने क्या सीखा :-

दोस्तों आज आपने सीखा कि शक्ति गुणांक सुधार के लाभ और आवश्यकताएं – Advantage Requirements of Power Factor Improvement in Hindi, शक्ति गुणांक सुधार के लाभ (Advantage of Power Factor Improvement Hindi), शक्ति गुणांक सुधार की आवश्यकताएं (Power Factor Improvement Requirements Hindi) के बारे में भी आपने जाना तो अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ में इसे शेयर कर सकते हो और अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके बता सकते हो

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *