नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे कि गार्डिंग Guarding क्या होती है ( what is guarding in hindi), गार्डिंग के लाभ – Advantages of guarding in hindi के बारे में जानने वाले हैं अगर आप भी यह जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते रहिए
गार्डिंग Guarding क्या होती है?
गार्डिंग का अर्थ सुरक्षा गार्ड है। यह लाइन के नीचे स्थित होता है गार्डिंग हमेशा भू-सम्पर्कित होता है। यह लाइन को सुरक्षा प्रदान करते हैं। गार्डिंग की अनुपस्थिति में चालक भू-सतह पर गिर जाते हैं तथा उस स्थिति में कोई भी सुरक्षा उपलब्ध नहीं होती है। यह स्थिति दुर्घटना की होती है अतः सुरक्षा हेतु गार्डिंग आवश्यक होती है गार्डिंग दो प्रकार की होती हैं
(a)P.V.C. गार्डिंग (P.V.C.Guarding), (b) लेसिंग गार्डिंग (Lecing Guarding)
(a) P.V.C. गार्डिंग–
इस प्रकार की गार्डिंग कृषि क्षेत्र से गुजरने वाली L.T. लाइन में किया जाता है। यह वहां उपयोग के लिया जाता है जहां लाइन की फोर्मेशन (formation) ऊर्ध्वाधर हो। फोर्मेशन के आधार पर गार्डिंग को भागों में विभाजित किया गया है
(a)’D’Clamps Type (b) Direct Shackle Type
(b) लेसिंग गार्डिंग
लेसिंग गार्डिंग को निम्न भागों में विभाजित किया गया है
(1) कारपेट गार्डिंग (2) कारडल प्रारूपी (3) बॉक्स प्रारूपी लेसिंग गार्डिंग (Lacing Guarding) के लिए दो, तीन या चार वायर का उपयोग किया जाता है। इस प्रकार की गार्डिंग 33 Kv या इससे अधिक शक्ति लाइन के लिए प्रयुक्त की जाती है.।
गार्डिंग के लाभ – Advantages of guarding in hindi
(1) यह लाइन के सुरक्षा प्रदान करते हैं।
(2) भू-सम्पर्कित होने की वजह से आकाशीय बिजली से उपकरणों की सुरक्षा करता है।
- Read more:- ऑटो ट्रांसफार्मर क्या होता है?
- Read more:- डीसी मशीन क्या होती है
आज आपने क्या सीखा :-
आज इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि गार्डिंग Guarding क्या होती है ( what is guarding in hindi), गार्डिंग के लाभ – Advantages of guarding in hindi