तन्यता किसे कहते है, तन्यता को समझाइए – What is Ductility in hindi

आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि तन्यता क्या है, तन्यता किसे कहते है, तन्यता को समझाइए – What is Ductility in hindi. इस आर्टिकल में बहुत ही अच्छे तरीके से इन सब के बारे में जानकारी देने वाला हूं| तो चलिए शुरू करते हैं

तन्यता क्या है? – What is Ductility in hindi

पदार्थ का वह गुण जो बल लगाने से उत्पन्न तनाव को सहन कर ले तथा बिना टूट-फूट के उसमें पर्याप्त विरूपण सम्भव होता है, तन्यता (Ductility) कहलाता है। 

     
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            

इस गुण के कारण ही धातु की पतली व बारीक तारें बनाई जा सकती है। धातुएं गर्म अवस्था में ठण्डी अवस्था की अपेक्षा अधिक तन्य होती हैं | तन्य पदार्थों को सुदृढ़ तथा सुघट्य होना चाहिए। पदार्थ तन्यता मुख्य से दृढता पर तथा सामान्य रूप से कठोरता पर निर्भर करती है। तन्यता का गुण हर धातु में अलग-अलग होता है। तन्यता का गुण निम्न धातुओं में होता है-

  • सोना 
  • प्लेटिनम 
  • सिल्वर 
  • पिटवां लोहा 
  • तांबा
  • एल्युमिनियम 
  • निकल 
  • जिंक 
  • टिन 
  • लैड

अतः तन्यता का गुण सोने (Gold) में सबसे अधिक तथा लैड (Lead) में सबसे कम होता है।

आज आपने क्या सीखा :-

दोस्तों आज आपने सीखा कि तन्यता क्या है, तन्यता किसे कहते है, तन्यता को समझाइए – What is Ductility in hindi. के बारे में भी आपने जाना तो अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ में इसे शेयर कर सकते हो और अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके बता सकते हो

Leave a Comment