इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि बॉयलर मॉउंटिंगस क्या है, मॉउंटिंग के मुख्य प्रकार, Boiler Mountings in Hindi, बॉयलर मॉउंटिंगस/अरोपिकाएं क्या है, what is Boiler Mountings in Hindi. इस आर्टिकल में बहुत ही अच्छे तरीके से इन सब के बारे में जानकारी देने वाला हूं| तो चलिए शुरू करते हैं
बॉयलर मॉउंटिंगस/अरोपिकाएं क्या है | Boiler Mountings in Hindi
ये बॉयलर (boiler) पर लगाई जाने वाली वे device होती हैं जो कि इसके परिचालन तथा इसकी safety के लिए अत्यधिक उपयोगी हैं,
मॉउंटिंगस, बायलर का एक महत्त्वपूर्ण पार्ट है। बॉयलर मॉउंटिंग के मुख्य प्रकार हैं:
- Water level indicator
- Safety valve
- High steam low water alarm
- Pressure gauge
- Steam stop valve
- Feed check valve
- Blow off cock
- Fusible plug
- प्रवेश छिद्र, दर्शन छिद्र, हस्त छिद्र
- Boiler निरीक्षक के लिए दाबमापी सलांग
1.जल स्तर सूचक (Water Level Indicator)- इनका कार्य हर समय बॉयलर के अंदर जल के तल को दर्शाना है। प्रत्येक बॉयलर पर दो water level indicator लगाए जाते हैं। अगर एक indicator खराब हो जाएगा तो दूसरा indicator water के level को show करेगा।
2.सुरक्षा वाल्व (Safety Valve)- प्रत्येक बॉयलर में steam निश्चित दाब (pressure) पर generate की जाती है, लेकिन कभी-कभी कछ कारणों से यह दाब बढ़ जाता है व बॉयलर के फटने का डर रहता है। अत: steam के दाब को एक निश्चित दाब से अधिक न बढ़ने दन के लिए safetyvalve लगाए जाते हैं।
3.उच्च भाप निम्न जल अलार्म(High Steam Low waterAlarmy)- बॉयलर में कम पानी व steam का high pressure दोनों ही खतरनाक होते हैं। पानी के कम होने से बॉयलर में steam tubes तथा बॉयलर कोश की plate पिघल सकती है व steam का pressure high होने पर बॉयलर फट भी सकता है। इन दोनों खतरों से बॉयलर की रक्षा के लिए high steam low wateralarm प्रयोग किया जाता है।
- Read More : उच्च दाब बॉयलर क्या है?
4. दाबमापी (Pressure Gauge)- दाबमापी की सहायता से बॉयलर में steam का दाब ज्ञात किया जाता है। Pressure gauge हमेशा प्रभावी दाब | बताता है। अतः निरपेक्ष दाब ज्ञात करने के लिए अधिकतर बुर्दन दाबमापी | (Bourdon Pressure gauge) का ही प्रयोग किया जाता है।
5.(Steam Stop Valve)- यह भाप की quantity को बॉयलर से निकालने या बंद करने के लिए काम में लाया जाता है। यदि आवश्यक हो तो इसको पूर्णतया भी बंद किया जा सकता है।
6.फीड जांच वाल्व (Feed Check Valve)- यह valve बॉयलर कोश पर | जल के सामान्य तल से कुछ नीचे लगा होता है। इसके दो मुख्य कार्य होते हैं
(a) बॉयलर में भरे जाने वाले जल की मात्रा ज्ञात करना।
(b) Feed pump के बंद हो जाने या उसके दाब के कम होने पर boiler से जल को बाहर न निकलने देना।
7.अपधमन टोंटी (Blow off Cock)- यह बॉयलर कोश के सबसे नीचे लगाई जाती है। जब बॉयलर में पानी भरा जाता है तो जल में घुली अशुद्धियां कोश के तल में जमती हैं। अतः समय-समय पर इकट्ठा हुए इस तलछट को बाहर निकालना आवश्यक होता है। इस प्रकार अपधमन टोंटी के निम्नांकित कार्य होते हैं
(a) अवक्षेपित अपद्रव्य को बॉयलर से बाहर निकालना।
(b) बॉयलर की आंतरिक सफाई व निरीक्षण के लिए शीघ्र खाली करना।
8.फ्यूजेबल प्लग (Fusible Plug)- जब बॉयलर में जल का तल एक नियत तल से कम हो जाता है तो तुरन्त यह पिघल जाता है और इनमें से होकर भाप व पानी भट्टी की आग को बुझा देते हैं और बॉयलर स्वतः ही बंद हो जाता है।
9.प्रवेश छिद्र, तलछट छिद्र व हस्त छिद्र- किसी भी बॉयलर की construction करते समय रिवेट करने के लिए कारीगर को बॉयलर के अदर जाना पड़ता है तथा समय-समय पर बायलर के आतरिक भागों का निरीक्षण, मरम्मत, पपड़ी उतारने व सफाई करने के लिए कर्मचारी को बॉयलर के अंदर जाना पड़ता है, जिसे प्रवेश छिद्र कहते हैं। हस्त छिद्र नलियों आदि को लगाने, सफाई करने व अंदर से नलियों के विस्तार करने के लिए ढक्कन जो कि टोपीनुमा होता है, एक नट से बंद कर दिया जाता है। दर्शन छिद्र कुछ boilers में जैसे लंकाशायर व Benson boiler में बनाए जाते हैं जिससे कार्यकारी अवस्था में भी बॉयलर का आंतरिक दश्य देखा जा सके।
- Read more : बेन्सन बॉयलर क्या है?
आज आपने क्या सीखा :-
दोस्तों आज आपने सीखा कि बॉयलर मॉउंटिंगस क्या है, मॉउंटिंग के मुख्य प्रकार, Boiler Mountings in Hindi, बॉयलर मॉउंटिंगस/अरोपिकाएं क्या है, what is Boiler Mountings in Hindi. के बारे में भी आपने जाना तो अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ में इसे शेयर कर सकते हो और अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके बता सकते हो