नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे कि tap चेंजर के प्रकार(Types of Tap Changer in hindi), on load and off load tap changer in hindi. टेप चेंजर कितने प्रकार के होते है. अगर आप भी यह जाना चाहते हो तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए मैंने आपको इस पोस्ट में बहुत ही अच्छे तरीके से बताने की कोशिश की है
शून्य/ऑफ भार टैप परिवर्तन (Off Load Tap Changer)
Transformer के off load की अवस्था में विभव में परिवर्तन करने हेतु Transformer की प्राथमिक व द्वितीयक कुण्डली में टेपिंग दी जाती है। एक स्थान से निम्न स्थिति से उच्चतम स्थिति में दूसरे स्थान तक टैप में परिवर्तन किया जाता है। निम्न स्थान पर न्यून वोल्टता या विभव तथा उच्च स्थान पर उच्च विभव के लिए टेपिंग की जाती है।
जब प्राथमिक कुण्डली के टैप सेटिंग को पांच पर रखते हैं तो उस स्थिति में अधिकतम voltage प्राप्त होती है। जबकि टैप सैटिंग को द्वितीयक कुण्डली के एक स्थिति में रखा जाता है तो उच्च विभव प्राप्त होता है। ऑफ लोड टेप चेजिंग परिणामित्र में लोड की स्थिति में टैप चेंजिंग नहीं की जा सकती है। जब यह द्वितीयक में पहुंचती है तो प्राथमिक की चौड़ाई कम होने के कारण इसे छोड़ देती है जिससे विद्युत परिपथ टूट जाता है और आर्क उत्पन्न होता है।
अगर प्राथमिक स्टैण्ड की चौड़ाई ज्यादा है और जब यह द्वितीयक में पहुंचती है तो प्राथमिक को नहीं छोड़ती है तो इस स्थिति में परिपथ में बाधा नहीं उत्पन्न होती है जिससे कुण्डली का कुछ भाग लघु परिपथ हो जाता है और परिपथ में उच्च धारा प्रवाहित होने लगती है।
Read more-ट्रांसफार्मर पर बैक टू बैक टेस्ट
भार पर टैप परिवर्तन (On Load Tap Changer)
एक समान्तर क्रम में समान रूप से primary and secondary winding में टेपिंग की जाती है जिनको क्रमशः 1,2,3,4 तथा 1, 2, 3, 4′ क्रम में सेट किया है। अगर स्विच S1 तथा S2 बन्द है और टेप सेटिंग 1,1 पर है तो ट्रांसफॉर्मर में न्यून विभव प्राप्त होता है।
यदि स्विच S1 को खुला रख S2 को बन्द किया जाता है तो S2 पर पहले की तुलना में दुगुनी धारा प्रवाहित होती है। इस प्रकार S2 पर विभव बढ़ जाता है। S1 को बन्द कर एवंs2 को खुला कर एक समान विभव दोनों कुण्डलियों में सेट करते हैं। इस प्रकार दोनों कुण्डलियों में एक समान धारा प्रवाहित होती है।
अब आप जान गए होंगे कि टेप चेंजर के प्रकार (type of tap changer in hindi) और ऑफ लोड एंड ऑन लोड टेप चेंजर हिंदी में (on load and off load tap changer in hindi), टेप चेंजर कितने प्रकार के होते है के बारे में जान गए होंगे|
Read more-सिंगल फेज ट्रांसफार्मर क्या होता है
उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई सवाल/सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं हम आपके कमेंट का जरूर जवाब देंगे|