Sf6 Circuit breaker in hindi | Sf6 सर्किट ब्रेकर क्या है तथा इसकी कार्यप्रणाली

क्या आप Sf6 Circuit breaker in hindi | Sf6 सर्किट ब्रेकर क्या है तथा इसकी कार्यप्रणाली के बारे में जानना चाहते है? यदि हां तो मै इस पोस्ट में Sf6 Circuit breaker के बारे में विस्तृत जानकरी शेयर कर रहा हूँ.

Sf6 सर्किट ब्रेकर क्या है (Sf6 circuit breaker in Hindi)

इस प्रकार के परिपथ वियोजक में सल्फर हैक्साफ्लोराईड (SF6) गैस आर्क शमन (arc quenching) माध्यम के रूप में प्रयुक्त की जाती है इसमें एक बन्द आवरण होता है जिसमें स्थिर तथा चलायमान सम्पर्क और SF6 गैस उच्च दाब पर आर्क interruption चेम्बर में प्रवाहित होती है। स्थिर सम्पर्क खोखले बेलन की तरह होता है जो ऑर्क हॉर्न से युजित होता है। चलायमान सम्पर्क भी बेलनाकार होता है लेकिन इनकी sides में आयताकार छेद (holes) होते हैं। ताकि आर्क का शमन करने के लिए गैस आर्क पर आ सके। इसके सम्पकों की tips तथा आर्किंग हॉर्न की से आवरित (coated) किये जाते हैं, क्योंकि यह पदार्थ टिप कॉफ़न–टंगस्टन आर्क प्रतिरोधी (arc resistance) होता है ।

      
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            

Sf6 सर्किट ब्रेकर की संरचना (Structure of Sf6 Circuit breaker in hindi)

चित्र में SF6 परिपथ वियोजक की संरचना प्रदर्शित की गई है।

Sf6 Circuit breaker in hindi

Sf6 सर्किट ब्रेकर की कार्यप्रणाली (Working of Sf6 Circuit breaker in hindi)

जब सम्पर्क (contacts) बन्द होते है तब SF6 गैस उच्च दाब पर इसके आस पास (surround) होती है। जब सम्पर्क खुलते है तो संम्पर्कों के मध्य अर्क उतान होता है। चलायमान सपर्क का चलना SF6 वाल्य का खुलना sychronised होत है। जैसे ही सापक खुलते हैं SF6 गैस आर्क अवरोध चैम्बर में आर्क स्टोर से प्रवाहित होती है। यह गैस arc path में उपलब्ध इलेक्ट्रॉनों को अवशोषित (absorb) कर लेती है तथा स्थिर ऋणात्मक ऑयन उत्पन्न करती है जिससे आर्क का शमन शीघ्रता से हो जाता है। आर्क शमन के पश्चात् स्प्रिंग दाब से सम्पर्क बन्द हो जाते हैं गैस प्रवाहित होना बन्द हो जाती है।

Sf6 सर्किट ब्रेकर के लाभ (Advantages of Sf6 Circuit breaker in hindi)

  1. इनमें आर्किंग समय बहुत कम होता है। 
  2. SF6 की डाइइलेक्ट्रिक स्ट्रेन्थ, वायु की तुलना में अधिक होती है इसलिए ये अधिक धारा (large current) को interrupt करने में प्रयुक्त हो सकते हैं।
  3. इसमें moisture समस्या नहीं होती है। 
  4. इनमें कार्बन जमा होने की समस्या नहीं होती है। 
  5. इनमें आग लगने की घटना नहीं होती है क्योंकि SF6 गैस अज्वलनशील होती है। 
  6. इनकी रखरखाव लानत बहुत कम होती है, इनके लिए हल्के फाउण्डेशन की आवश्यकता होती है तथा इसमें बहुत कम सहायक उपकरण होते हैं।
  7. ये बिल्कुल बन्द (totally closed) तथा वातावरणीय शील्ड हुए होते हैं इसलिए इनका प्रयोग वहां किया जाता है जहां विस्फोटक घटनाएं होती हैं, जैसे- खदानें (mines)।

Sf6 सर्किट ब्रेकर के हानि (Disadvantages of Sf6 Circuit breaker in hindi)

  1. SF6 गैस बहुत महंगी होती है इसलिए SF6 परिपथ वियोजक की लागत काफी होती है।
  2. चूंकि प्रत्येक प्रचालन पश्चात् गैस को reconditioned किया जाता है इसलिए अतिरिक्त उपकरणों की आवश्यकता होती है।

Sf6 सर्किट ब्रेकर के उपयोग (Applications of Sf6 Circuit breaker in hindi)

 एक SF6 में कई interrupter units होती है। प्रत्येक यूनिट 60 kA तथा 50-80kV तक कार्य करती है सिस्टम वोल्टता के अनुसार कई यूनिट को श्रेणी में जोड़ा जा सकता है। 

  1. परिपथ वियोजक 132 से 765 kV तक उपयोग में लिये जाते हैं।

आज आपने क्या सीखा :-

दोस्तों आज आपने सीखा कि Sf6 Circuit breaker in hindi | Sf6 सर्किट ब्रेकर क्या है तथा इसकी कार्यप्रणाली. इसके अलावा भी आपने जाना की Sf6 सर्किट ब्रेकर क्या है (Sf6 circuit breaker in Hindi), Sf6 सर्किट ब्रेकर की संरचना (Structure of Sf6 Circuit breaker in hindi), Sf6 सर्किट ब्रेकर की कार्यप्रणाली (Working of Sf6 Circuit breaker in hindi), Sf6 सर्किट ब्रेकर के लाभ (Advantages of Sf6 Circuit breaker in hindi), Sf6 सर्किट ब्रेकर के हानि (Disadvantages of Sf6 Circuit breaker in hindi), Sf6 सर्किट ब्रेकर के उपयोग (Applications of Sf6 Circuit breaker in hindi). के बारे में भी आपने जाना तो अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ में इसे शेयर कर सकते हो और अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके बता सकते हो

Leave a Comment