दोस्तों आज इस आर्टिकल में आप जानेंगे रिंग मेन पद्धति व अन्तर्योजित वितरण प्रणाली, Ring Main System and Interconnected Distribution System hindi: अगर आप भी है जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते रहिए | तो चलिए शुरू करते हैं
रिंग मेन पद्धति व अन्तर्योजित वितरण प्रणाली (Ring Main System and Interconnected Distribution System in hindi)
जब इसे एक फीडर से विद्युत जनन या वितरण स्टेशन से शुरू होकर विद्युत वितरण क्षेत्र में से होते हुए पुनः विद्युत जनन स्टेशन पर आकार समाप्त कर देते हैं । यदि देखें तो प्रत्येक उपभोक्ता को दो फीडरों के माध्यम से सप्लाई मिलती रहती है।
जब फीडर के दोनों सिरों पर बिन्दु P और Q दर्शाया, तो उस P व Q के. बीच किसी बिन्दु F पर विद्युत दोष उत्पन्न हो जाता है, तब इस दोष के कारण बिन्दु F के दोनों ओर के उपभोक्ताओं को विद्युत प्रदाय मिलती रहनी है, क्योंकि इस प्रकार के बिन्दु में दोष उत्पन्न होता है और इस दोष के दोनों ओर से ही फीडर को पोषित करते हैं।
इस प्रकार से जब भी रेडियल वितरण पद्धति में दोष उत्पन्न होता है, तब उस फीडर के किसी भी बिन्दु पर दोष उत्पन्न होने पर उससे दूसरी ओर वाले सभी उपभोक्ताओं को विद्युत प्रदाय नहीं मिल पाता है और फिर वह समाप्त हो जाता है और प्रदाय में अधिक विश्वसनीयता बनी रहती है।
अन्तर्योजित वितरण पद्धति में दो या दो से अधिक विद्युत जनन या वितरण स्टेशनों को परस्पर संयोजित करते हैं। इस प्रकार की प्रणाली की विशेषता यह होती है कि वह किसी भी समय पर किसी भी स्टेशन पर विद्युत भार अधिक हो जाता है, जिस कारण कम भार वाले स्टेशन से उसे विद्युत शक्ति प्रदान करनी पड़ती है।
जिससे स्टेशनों की आरक्षित क्षमता घट जाती है और प्रदाय पद्धति का भार गुणक तथा दक्षता बढ़ जाती है। जिससे किसी भी एक विद्युत स्टेशन के खराब होने या अनुरक्षण के समय पर उस स्टेशन के विद्युत भारों को अन्य विद्युत स्टेशनों द्वारा प्रदाय करते हैं।
- Read more: फीडर, वितरक और सर्विस मेन में अंतर
- Read more: रेडियल और रिंगमेन वितरण प्रणाली में अंतर
दोस्तों आज आपने सीखा कि रिंग मेन पद्धति व अन्तर्योजित वितरण प्रणाली, Ring Main System and Interconnected Distribution System hindi, के बारे में भी आपने जाना तो अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ में इसे शेयर कर सकते हो और अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके बता सकते हो