आगणन एवं लागत के उद्देश्य एवं आवश्यकताएं – estimating and costing hindi

हेलो दोस्तों, आज में आपको बताने वाला हूं कि आगणन एवं लागत के उद्देश्य एवं आवश्यकताएं (Purpose and need of estimating and costing in hindi):अगर आप भी है जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते रहिए

आगणन एवं लागत के उद्देश्य एवं आवश्यकताएं (Purpose and need of estimating and costing)

किसी भी नए कार्य को करने के लिए यह आवश्यक है कि उसमें लगने वाली सामग्री तथा लागत का पूर्ण ज्ञान हो। इसके लिए यह आवश्यक है कि हम जिस कार्य को करने जा रहे हैं, उसकी पूर्ण प्रयोजना (Project) हमारे पास हो। इस प्रयोजना में उस कार्य का नक्शा, उसमें लगने वाले सामान की पूर्ण विशिष्ट एवं मूल्य सहित विवरण होता है। इसकी आवश्यकता इसलिए अनिवार्य है कि हमें इसका पूर्ण ज्ञान हो कि जिस प्रयोजना को हम प्रारम्भ करने जा रहे हैं उसके लिए कितने धन की आवश्यकता है तथा ऐसी तो कोई सामग्री नहीं, जो कि हमें कार्य प्रारम्भ करने के बाद उपलब्ध न हो सके।

जब हम बिना पूर्व प्रयोजना बनाए तथा आगणन एवं लागत निकाले किसी कार्य को करना प्रारम्भ कर देते हैं तो कार्य सुचारू रूप से आगे नहीं बढ़ पाता क्योंकि समय-समय पर आवश्यकतानुसार सामग्री क्रय करनी पड़ती है तथा प्रायः धन की कमी के कारण कार्य को बीच में ही रोकना पड़ जाता है। इसलिए किसी संस्थापन की वायरिंग करने से पूर्व उसकी पूर्व प्रयोजना बना ली जानी चाहिए तथा उसमें लगने वाली सामग्री का आगणन एवं लागत ज्ञात कर ली जानी चाहिए, जिससे हमारा कार्य बीच में न रूकने पाए। इस प्रकार हम देखते हैं कि आगणन एवं लागत से हमारा कार्य सुचारू रूप से तथा लगातार चलता रहता है। किसी प्रयोजना का आगणन एवं लागत निकालने के पश्चात् हमें उसमें लगने वाली सामग्री को बाजार से क्रय करना चाहिए तथा इस कार्य को करने के लिए बाजार सर्वे (market survey)आवश्यक है। जब सामग्री एकत्रित हो जाए तो किसी इन्जीनियर या सुपरवाइजर अथवा विद्युत ठेकेदार, जिसके पास मुख्य विद्युत निरीक्षण सम्बन्धित राज्य सरकार का परमिट हो, की देख-रेख में कार्य को पूर्ण करना चाहिए ।

सामग्री की विशिष्टि (Specification of Materials)

किसी संस्थान का आगणन एवं लागत ज्ञात करने के लिए यह अनिवार्य है कि संस्थापन (installation) में लगने वाली सामग्री की पूर्ण विशिष्ट (specification) तथा लागत (cost) ज्ञात हो । यदि हमें किसी सामग्री की पूर्ण विशिष्ट ज्ञात नहीं होगी तो हमें बाजार से सामग्री क्रय करने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है|

उदाहरण के रूप में विद्युत संस्थापन में लगने वाले स्विच कई प्रकार के होते हैं, जैसे एक रास्ते का स्विच 5 एम्पियर 250 वोल्ट जो कि प्रायः घरेलू वायरिंग में एक प्वॉइन्ट को नियन्त्रित करने के प्रयोग में आता है तथा अन्य कई प्रकार के भी स्विच हैं जब तक हम किसी विशेष स्विच का नाम पूर्ण विशिष्टि सहित दुकानदार को नहीं बताएंगे, तब तक हमें सही विशिष्ट का स्विच प्राप्त होने में कठिनाई हो सकती है।

इस प्रकार हम देखते हैं कि संस्थापन में लगने वाली प्रत्येक सामग्री की पूर्ण विशिष्ट हमें पहले से ही ज्ञात होनी चाहिए।

अब आप जान गए होंगे कि आगणन एवं लागत के उद्देश्य एवं आवश्यकताएं , Purpose and need of estimating and costing in hindi |

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *