Oil Circuit breaker in hindi | ऑयल सर्किट ब्रेकर की कार्यप्रणाली और प्रयोग

क्या आप Oil Circuit breaker in hindi | ऑयल सर्किट ब्रेकर की कार्यप्रणाली और प्रयोग के बारे में जानना चाहते है? यदि हां तो मै इस पोस्ट में Minimum Oil Circuit Breaker in hindi के बारे में विस्तृत जानकरी शेयर कर रहा हूँ.

न्यूनतम तेल परिपथ वियोजक (Minimum Oil Circuit Breaker in hindi)

अधिक ऑयल वाले परिपथ वियोजकों में जलने का खतरा अधिक रहता था इसलिए कम ऑयल वाले परिपथ वियोजक बनाए गए। ऑयल को दो कामों में लिया जाता है,एक तो यह आर्क रोकने के माध्यम के रूप में काम आता है दूसरा इसे पृथक्करण के लिए काम में लिया जाता है, परन्तु 90% ऑयल पृथक्करण में काम आता है और 10% आर्क रोकने के काम में आता है।

एक न्यूनतम या कम ऑयल परिपथ वियोजक को एक छोटे कन्टेनर (container) में ऑयल भरकर केवल आर्क रोकने के लिए काम में लिया जाता है। 

न्यूनतम ऑयल परिपथ वियोजक की बनावट (Construction of Minimun Oil Circuit Breaker in hindi)

चित्र में न्यूनतम ऑयल परिपथ वियोजक की बनावट को बताया गया है। इसमें दो चैम्बर होते हैं, दोनों ऑयल से भरे होते हैं। ऊपरी चैम्बर को परिपथ वियोजक चैम्बर तथा नीचे वाले चैम्बर को सहायक चैम्बर कहा जाता है। परिपथ विया नक चैम्बर को कम ऑयल की आवश्यकता न्यूनतम होती है।

न्यूनतम ऑयल परिपथ वियोजक की बनावट

ऑयल परिपथ वियोजक की कार्यप्रणाली (Working of Minimum Oil Circuit Breaker in hindi)

सामान्य परिस्थितियों में चल तथा अचल सम्पर्क अपने स्थान पर रहते हैं। असामान्य परिस्थितियों में चल सम्पर्क स्प्रिंग के द्वारा अपने स्थान से खिसकता है। दोनों चैम्बरों के बीच अलगाव के कारण आर्क उनके बीच रहता है। आर्क के द्वारा उत्पन्न ऊष्मा के कारण ऑयल का वाष्पीकरण होता है। इसके कारण उच्च दाब वाली गैस उत्पन्न होती है। इस कारण मुख्य छेद में से ऑयल का प्रवाह रूक जाता है जो कि चल सम्पर्क के साथ होता है और टबूलेटर (turbulator) में से ऑयल प्रवाह होता है। टळूलेशन की विधि के कारण आर्क पूर्णतया बुझ जाती है जो अलग-अलग भागों में चैम्बर बनाए जाने से सभी प्रकार से हो सकता है। 

न्यूनतम ऑयल परिपथ वियोजक के लाभ (Advantages of Minimum Oil Circuit Breaker in hindi)

न्यूनतम ऑयल परिपथ वियोजक के लाभ निम्न प्रकार हैं

  1. यह ऑयल की बहुत कम मात्रा काम में लेता है। 
  2. यह कम जगह लेता है। 
  3. आग पकड़ने की सम्भावना भी कम हो जाती है। 

न्यूनतम ऑयल परिपथ वियोजक की हानियां (Disadvantages of Minimum Oil Circuit Breaker in hindi) 

न्यूनतम ऑयल परिपथ वियोजक की हानियां निम्न प्रकार हैं

  1. कम ऑयल की मात्रा के कारण कार्बोनाइजेशन (carbonisation) बढ़ जाता है।
  2. गैस को सम्पर्क सिरों से निकालने में समय लगता है।

 न्यूनतम ऑयल परिपथ वियोजक के अनुप्रयोग (Applications of Minimum Oil Circuit Breaker in hindi)

  1. यह परिपथ वियोजन सबसे ज्यादा काम में लिया जाता है तथा लगभग सभी वोल्टता दरों के लिए इसे काम में ले सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा :-

दोस्तों आज आपने सीखा कि Oil Circuit breaker in hindi | ऑयल सर्किट ब्रेकर की कार्यप्रणाली और प्रयोग. इसके अलावा भी आपने जाना की न्यूनतम तेल परिपथ वियोजक (Minimum Oil Circuit Breaker in hindi), न्यूनतम ऑयल परिपथ वियोजक की बनावट (Construction of Minimun Oil Circuit Breaker in hindi), ऑयल परिपथ वियोजक की कार्यप्रणाली (Working of Minimum Oil Circuit Breaker in hindi), न्यूनतम ऑयल परिपथ वियोजक के लाभ (Advantages of Minimum Oil Circuit Breaker in hindi), न्यूनतम ऑयल परिपथ वियोजक की हानियां (Disadvantages of Minimum Oil Circuit Breaker in hindi), न्यूनतम ऑयल परिपथ वियोजक के अनुप्रयोग (Applications of Minimum Oil Circuit Breaker in hindi). के बारे में भी आपने जाना तो अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ में इसे शेयर कर सकते हो और अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके बता सकते हो

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top