परिपथ वियोजक क्या है? (Circuit breaker in hindi)

क्या आप परिपथ वियोजक क्या है? (Circuit breaker in hindi) के बारे में जानना चाहते है? यदि हां तो मै इस पोस्ट में वायु वियोजन परिपथ वियोजक के बारे में विस्तृत जानकरी शेयर कर रहा हूँ.

परिपथ वियोजक क्या है? (Circuit breaker in hindi)

सर्किट ब्रेकर एक यान्त्रिक युक्ति है, जो सभी (सामान्य तथा असामान्य) परिस्थितियों में परिपथ को बन्द (close) करने तथा खोलने (open) में समर्थ हो और कुछ अन्य निर्देश न हों तो उसकी अभिकल्पना ऐसी हो कि भू-प्रदोष या लघुपथन प्रदोष की स्थिति में बिजली की धारा को स्वतः कट (off) कर सके। 

परिपथ वियोजक का मूल कार्य सिद्धान्त (Basic Principle of Circuit Breaker in hindi)

सामान्य स्थिति में स्थिर सम्पर्क (fixed contact) और चलायमान सम्पर्क (moving contacts) परस्पर मिले हुए रहते है। चलायमान सम्पर्कों को स्थिर सम्पर्कों से हस्त परिचालन (hand operation) द्वारा भी अलग किया जा सकता है या विद्युत दोष की स्थिति में लाइन में उच्च धारा प्रवाहित होने के कारण धारा ट्रांसफार्मर के माध्यम से ट्रिप रिले को अधिक शक्ति मिलती है जो कि परिचालित होकर परिपथ वियोजक को ट्रिप करने के लिए स्वतः चलित पद्धति को परिचालित करती है। ट्रिप कुण्डली या रिले का अभिकल्प इस प्रकार से होता है कि प्रसामान्य धारा पर यह परिचालित नहीं होती परन्तु धारा का मान प्रसामान्य मान से बढ़ने पर ट्रिप कुण्डली में प्रेरित विद्युत वाहक बल एवं शक्ति बढ़ती है जो कि विमोचन यंत्र विन्यास (release mechanism) द्वारा हैंडिल को परिचालित करके चल सम्पर्कों को स्थिर सम्पर्कों से पृथक कर देती है। इससे धारा प्रवाह अवरोधित (interrupted) होने के कारण सम्पर्कों के मध्य आर्क उत्पन्न होता है। सम्पर्कों को एक बन्द चेम्बर, जिसमें विद्युत रोधी माध्यम (गैस या तेल) भरा रहता है में रखा जाता है। यह विद्युत रोधी पदार्थ आर्क को खत्म (extinguishes) करता है।

आज आपने क्या सीखा :-

दोस्तों आज आपने सीखा कि परिपथ वियोजक क्या है? (Circuit breaker in hindi). इसके अलावा भी आपने जाना की परिपथ वियोजक का मूल कार्य सिद्धान्त (Basic Principle of Circuit Breaker in hindi), Circuit breaker kya hai in hindi. के बारे में भी आपने जाना तो अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ में इसे शेयर कर सकते हो और अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके बता सकते हो

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top