क्या आप Air Break Circuit Breaker in hindi | वायु वियोजन परिपथ वियोजक क्या है? के बारे में जानना चाहते है? यदि हां तो मै इस पोस्ट में वायु वियोजन परिपथ वियोजक के बारे में विस्तृत जानकरी शेयर कर रहा हूँ.
वायु वियोजन परिपथ वियोजक क्या है? | (Air Break Circuit Breaker in hindi)
चित्र में प्रदर्शित निम्न वोल्टता के वायु वियोजन सर्किट ब्रेकरों की अभिकल्पना 15 kv.वोल्टता पर वियोजन क्षमता तक के लिए की जाती है। इनका प्रयोग दोनों प्रकार की वोल्टताओं में होता है। इसके चल तथा अचल सम्पर्क प्रायः ताम्र या चांदी की धातु के बने होते हैं। इन्हें मुख्य सम्पर्क (CC) कहते हैं होर्न आकार के आर्कन सम्पर्क प्रायः कार्बन मिश्र धातु (carbon alloy) के बने होते हैं जो सर्किट बेकर की प्रचालन अवस्था में उत्पन्न आर्क को आगे की ओर (होर्न सिरों की ओर) बढ़ा देते हैं। परिणामस्वरूप आर्क का सम्बन्ध ब्लोआउट प्रणाली से जुड़ जाता है। ब्लोआउट प्रणाली की कुण्डली एक अति शक्तिशाली चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करती है, जिससे होकर आर्क को मुजरना पड़ता है। शक्तिशाली चुम्बकीय क्षेत्र के कारण आर्क ऊपर की ओर अधिक खिंच जाता है और आर्क की लम्बाई अधिक बढ़ती जाती है। इसलिए आर्क समाप्त हो जाता है।
- Read more: वैक्युम सर्किट ब्रेकर की संरचना
एयर बेक सर्किट ब्रेकर के लाभ (Advantage of Air Break Circuit Breaker in hindi)
- इनका निरीक्षण (installation) तथा परीक्षण सरल है
- इनका प्रतिष्ठापन अति सरल है।
- हस्त प्रचालन (operation) के साथ-साथ इन्हें स्वप्रचालित भी किया जा सकता है।
- इनमें तेल की आवश्यकता नहीं होती है।
- इनकी संरचना अति सरल होती है।
- इनका प्रचालन अति सुगम होता है।
- ये देखने में साफ-सुथरे तथा सुन्दर लगते हैं।
- इनकी अनुरक्षण कीमत (maintenance cost) कम होती है।
- इनके प्रतिष्ठापन में खर्चा कम आता है।
- सम्पर्कों का जुड़ना तथा खुलना वायु माध्यम में होने के कारण इन्हें बारम्बार प्रचालित किया जा सकता है, इसलिए इनका प्रयोग कारखानों में अधिक किया जाता है।
- इनमें लघु परिपथन धारा को सुगमता से कम किया जा सकता है क्योंकि लघु परिपथन धारा आर्क प्रतिरोध पर निर्भर करती है।
एयर ब्रेक सर्किट ब्रेकर की हानियां (DisAdvantage of Air Break Circuit Breaker in hindi)
- इन सर्किट ब्रेकरों का प्रयोम प्रायः बन्द स्थान में करना आवश्यक होता है।
- इनकी अभिकल्पना प्रायः लघु वोल्टता के लिए की जाती है।
- Read more: Sf6 सर्किट ब्रेकर क्या है
- Read more: ऑयल सर्किट ब्रेकर की कार्यप्रणाली और प्रयोग
आज आपने क्या सीखा :-
दोस्तों आज आपने सीखा कि Air Break Circuit Breaker in hindi | वायु वियोजन परिपथ वियोजक क्या है?. इसके अलावा भी आपने जाना की वायु वियोजन परिपथ वियोजक क्या है? | (Air Break Circuit Breaker in hindi), एयर बेक सर्किट ब्रेकर के लाभ (Advantage of Air Break Circuit Breaker in hindi), एयर ब्रेक सर्किट ब्रेकर की हानियां (DisAdvantage of Air Break Circuit Breaker in hindi).. के बारे में भी आपने जाना तो अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ में इसे शेयर कर सकते हो और अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके बता सकते हो