एकल और समूह चालन क्या हैं? -इनके लाभ और हानि: What is Individual Drives

हेलो दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूं कि एकल और समूह चालन क्या हैं? – इनके लाभ और हानि: What is Individual Drives, एकल चालन के लाभ, एकल चालन की हानियां, समूह चालन क्या हैं :अगर आप भी है जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते रहिए | तो चलिए शुरू करते हैं

एकल चालन क्या हैं?

एकल चालन का मतलब यह है कि प्रत्येक मशीन से अलग-अलग मोटर को संयुक्त किया जाता है। यह प्रक्रिया एकल चालन कहलाती हैं। लेथ मशीन (Lathe machine) इसका एक अच्छा उदाहरण है।

एकल चालन क्या हैं

एकल चालन के लाभ (Advantages of IndividualDrive)

एकल चालन के निम्न लाभ हैं

(i) किसी भी मशीन को अपनी इच्छानुसार किसी भी स्थान पर लगा सकते हैं।

(ii) प्रत्येक मशीन के द्वारा अलग-अलग मोटर लगी होने के कारण यांत्रिक शक्ति का ह्रास कम होता है। 

(iii) एकल चालन में यदि एक मशीन की मोटर खराब होती है तो वह मशीन बंद रहती है जिससे उत्पादकता पर बहुत कम प्रभाव पड़ता है तथा सम्पूर्ण कार्य ठप होने की संभावना नहीं रहती है। (iv) प्रत्येक मोटर को अलग-अलग प्रचालक (operator) के द्वारा पूर्णतया नियंत्रित किया जा सकता है। मोटर की गति को कम तथा अधिक करना एवं नियंत्रित करना आदि आसानी से संभव हो जाता है। 

(v) कार्य नहीं होने पर मोटर को बंद किया जा सकता है जिससे मोटर में होने वाली निर्भार हास (losses) को समाप्त किया जा सकता है। 

(vi) इसे औद्योगिक विन्यास (industrial layout) की उत्पादकता (productivity) एवं सुरक्षा की दृष्टि से अच्छा बनाया जा सकता है तथा इच्छानुसार कभी भी बदला जा सकता है।

एकल चालन की हानियां (Disadvantages of IndividualDrives)

(i)एकल चालन में अलग-अलग मोटर लगी होने के कारण इसका अनुरक्षण व्यय अधिक होता है। 

(ii)एकल चालन में प्रत्येक मशीन के लिए अलग-अलग मोटर की आवश्यकता होती हैं, जिसके कारण मशीनों को चलाने के लिए प्रारम्भिक लागत अधिक होती है। 

(iii)बहुत से उद्योग ऐसे होते हैं जिनमें कई प्रक्रम (process) एक-दूसरे से संबंधित होते हैं जिन्हें नियंत्रित करना होता है। यदि एक प्रक्रिया (process) दूसरी प्रक्रिया पर निर्भर करती है तो एक साथ नियंत्रण या बंद करना काफी कठिन होता है इसलिए इसे तभी बंद किया जा सकता है जब मेन स्विच बंद करना हों। 

(iv)एकल चालन में मशीन में लगी मोटर को अधिक भार लगा देने पर मोटर जल (Burn) सकती है, जबकि समूह चालन में एक मशीन पर अधिक भार होने से ज्यादा प्रभाव नहीं होता है व समंजन (Adjustment) हो जाता हैं ।

(v)एकल चालन में छोटी मोटर की आवश्यकता होती है क्योंकि प्रत्येक मशीन में अलग-अलग मोटर लगी होती है इसलिए छोटी मोटर पर्याप्त होती है। छोटी मोटर की दक्षता एवं शक्ति न्यून (low) होती है।

समूह चालन क्या हैं?

समूह चालन में एक मोटर के द्वारा बहुत सारी मशीनों को जोड़कर चलाया जाता है। इसमें मोटर की शाफ्ट से विभिन्न मशीनों को घिरनी (pulley) तथा बेल्ट से जोड़कर चलाया जाता हैं। इसमें लगी हुई सभी घिरनियां, खसकेदार घिरनी (stepped pulley) प्रकार की होती हैं, जिसके द्वारा मशीनों की चाल परिवर्तित की जा सकती है।

समूह चालन क्या हैं

समूह चालन के लाभ (Advantages of Group Drive)

समूह चालन के निम्न लाभ होते हैं

(i)समूह चालन में एक ही मोटर से सभी मशीनों को चलाया जाता है इसलिए सभी मशीनों का भार एक मोटर पर रहता है किसी एक मशीन पर अतिभार (over load) हो जाने से मोटर के भार पर ज्यादा प्रभाव नहीं होता है, जबकि एकल चालन में सीधा भार मोटर पर रहता है। 

(ii)इसमें एक ही मोटर लगी हुई होती है जिसे आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है।

(iii) समूह चालन में प्रत्येक प्रक्रिया एक ही मोटर से जुड़ी होती है। मोटर को बंद करने पर सभी प्रक्रियाओं को नियंत्रित किया जा सकता है। 

(iv) समूह चालन की मोटर का लगभग सम्पूर्ण भार, एकल चालन की मोटर पर लगे सम्पूर्ण भार से अधिक होता है। 

(v) समूह चालन की मोटर की दक्षता भी उच्च होती है।

समूह चालन की हानियां (Disadvantages of Group Drive)

समूह चालन की हानियां निम्न हैं-

(i) समूह चालन में मोटर खराब हो जाने से सभी मशीनें बंद हो जाती हैं| 

(ii)समूह चालन में यदि सभी मशीनें एक साथ नहीं चल रही हैं तो मोटर पर भार कम लगता है। मोटर पर कम भार होने के कारण मोटर कम क्षमता पर कार्य करती है जिससे उसकी दक्षता (efficiency) और शक्ति गुणक (power factor) निम्न (low) होते हैं। 

(iii)समूह चालन में अलग से मोटर नहीं लग सकती क्योंकि जो मोटर उपयोग में ली जाती है उसकी क्षमता सभी मशीनों के आधार पर पहले से निर्धारित की जाती है।

(iv)यहां पर उच्च गुणवत्ता (good quality) की शाफ्ट, बैल्ट व घिरनियों का प्रयोग किया जाता हैं। 

(v)सभी बैल्ट व घिरनियों पर गार्ड्स या कवर लगाना जरूरी होता है।  

(vi)इसका सबसे बड़ा दोष यह है कि इसमें यांत्रिक ऊर्जा का संचारण घिरनियों (pulleys) और शाफ्ट के द्वारा किया जाता है जिसके कारण कुछ यांत्रिक ऊर्जा का हास (loss) होता है।

अब आप जान गए होंगे कि एकल और समूह चालन क्या हैं? – इनके लाभ और हानि: What is Individual Drives, एकल चालन के लाभ, एकल चालन की हानियां, समूह चालन क्या हैं,समूह चालन के लाभ, समूह चालन की हानियां |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top