श्रेणी संधारित्र एवं शंट संधारित्र के संस्थापन के लिए स्थान का चयन

नमस्कार पाठको, क्या आप श्रेणी संधारित्र एवं शंट संधारित्र के संस्थापन के लिए स्थान का चयन – Selection of Location for Installation of Series Capacitor Hindi पर पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं? यदि हां तो तो इस लेख में आपको श्रेणी संधारित्र की स्थान-स्थिति से संबंधित पूरी जानकारी जानने को मिलेगी।

श्रेणी संधारित्र की स्थान-स्थिति (Location of Series Capacitor)

जब हम श्रेणी संधारित्र के स्थान का चुनाव करते हैं तो उसमें बहुत सारे तकनीकी तथा इकोनॉमिकल विचार होते हैं। श्रेणी संधारित्र के स्थान के सही चुनाव से प्रणाली की दक्षता बढ़ती है तथा प्रणाली का स्थायित्व बढ़ता है। इस प्रकार श्रेणी क्रम संधारित्रों के उचित स्थान खोजने के लिए उचित अध्ययन की आवश्यकता होती है। श्रेणी संधारित्र के लिए तीन स्थानों का चुनाव किया जा सकता है।

     
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            

(i) लाइन के पास का स्थान (Location along the Line)-जब संस्थापन के समय संधारित्रों का एक बैंक हो तो संधारित्र बैंक को लाइन के बीच में लगाया जाता है तथा जब संस्थापन के समय संधारित्रों के दो बैंक हो तो वह लाइन से एक-तिहाई (1/3rd) दूरी पर लगाया जाता है। 

लाभ (Advantages)

(i) अच्छी विभव प्रोफाइल।
(ii) फॉल्ट के समय कम लघु परिपथ धारा।
(iii) संधारित्रों की सरल सुरक्षा प्रणाली।

 

(ii) लाइन सेक्शन के एक या दोनों सिरों पर स्थान स्थिति (Location at One or Both Ends of Line Section)-इस स्थान का प्रमुख लाभ यह है कि इसमें संधारित्रों को आसानी से install किया जा सकता है। इसमें सब-स्टेशन के पास संधारित्र को लगाया जाता है। यह लाइन की सुरक्षा के लिए अत्यधिक आधुनिक स्थान-स्थिति है।

लाभ (Advantages)

(i) सब-स्टेशन सुरक्षित रहता है।
(ii) सरलता से संस्थापित किया जा सकता है।

 

(iii) स्विचिंग स्टेशन में बस-बार के बीच स्थान-स्थिति (Location between Bus-bars within Switching Station)-स्विचिंग स्टेशन के कुछ सुगम्य स्थानों के मध्य श्रेणी क्रम संधारित्रों का स्थापन लाभप्रद रहता है, लेकिन इसके लिए सब-स्टेशन के साथ महंगी तथा जटिल स्विचिंग व्यवस्था की आवश्यकता होती है।

लाभ (Advantage)

संधारित्रों को आसानी से संस्थापित किया जा सकता है। शंट संधारित्रों की स्थान स्थिति (Location of Shunt Capacitors) – एक संधारित्र के लिए उपयुक्त सम्भावित स्थिति यह होगी कि वह मोटर या युक्ति के निकट लगाया जाए, परन्तु कभी-कभी उद्योगों में संधारित्र को अनेक मोटरों के लिए एक साथ लगाना सुविधाजनक होता है ताकि उच्च वोल्टेज वितरण नेटवर्क के लिए सप्लाई की जा सके। चार सम्भावित स्थितियों को चित्र (1) में दर्शाया गया है

(a) सप्लाई के HV साइड की ओर (C4) 

(b) सप्लाई ट्रंसफॉर्मर के LV साइड़ की ओर (C3) 

(c) वितरण बोर्ड पर (C2) 

(d) स्वयं की मोटर स्थिति पर (C1)

Location of Series Capacitor

आज आपने क्या सीखा :-

दोस्तों आज आपने सीखा कि श्रेणी संधारित्र एवं शंट संधारित्र के संस्थापन के लिए स्थान का चयन – Selection of Location for Installation of Series Capacitor Hindi, श्रेणी संधारित्र की स्थान-स्थिति (Location of Series Capacitor hindi) के बारे में भी आपने जाना तो अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ में इसे शेयर कर सकते हो और अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके बता सकते हो

Leave a Comment